रांची: आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के अलग-अलग एप्लीकेशन उपयोग करने जा रहा है. इसी क्रम में 'सुविधा एप' का इस्तेमाल किया जाएगा. ये उम्मीदवारों के नामांकन, चुनाव प्रचार से संबंधित काम के लिए अनुमति, मतगणना और चुनाव परिणाम से संबंधी कार्य के प्रबंधन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उपयोग किया जाएगा.
इस बारे में प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने बताया कि सुविधा एप के अंतर्गत नामांकन, परमिशन और काउंटिंग के मेन्यू उपलब्ध है. नॉमिनेशन मॉडल के अंतर्गत रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों के नामांकन से संबंधित डाटा एंट्री, एफिडेविट, चुनाव चिह्न आवंटन, उम्मीदवारों की अंतिम सूची से जुड़े कार्यों का निष्पादन किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर उम्मीदवार के फोन नंबर को जोड़ देंगे. जिससे उम्मीदवार 'सुविधा' उपलब्ध एडिट एप को इंस्टॉल कर सकते हैं लॉगइन करने के बाद अपने नाम का स्टेटस देख सकते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि सुविधा एप में निहित परमिशन मॉडल के अंतर्गत रिटर्निंग ऑफिसर पोर्टल अपडेट पोर्टल होंगे. इसके द्वारा विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार से संबंधित रैली वाहन, अस्थाई निर्वाचन कार्यालय की अनुमति के लिए एप्लीकेशन जमा किया जा सकेगा.
वहीं, सुविधा के काउंटिंग मेनू के अंतर्गत किसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के अंतिम सूची रहेगी. ताकि मतगणना से पहले इसका फिर से सत्यापन हो सके. मतगणना के दिन रिटर्निंग ऑफिसर सुविधा उपलब्ध काउंटिंग मेनू में मतगणना से संबंधित राउंड शेड्यूल समेत कई चीजें जोड़ सकेंगे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)