जमशेदपुर: झारखंड के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कैंपेनिंग कमेटी के सदस्य दुलाल भुइयां ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार को अपना इस्तीफा भेज दिया है. दुलाल भुइयां ने पार्टी छोड़ने के कारणों का खुलासा नहीं किया है.
हालांकि, उन्होंने फोन पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का तानाशाह रवैया के कारण, उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की कमेटी में दुलाल भुइयां प्रदेश महामंत्री के पद पर थे. डॉक्टर अजय कुमार के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद झारखंड प्रदेश एक कैंपेनिंग कमेटी के सदस्य रहे. वहीं, दुलाल भुइयां प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार को पार्टी की कैंपेनिंग कमेटी के सदस्य और पार्टी की सदस्यता से पत्र के जरिए इस्तीफा दे दिया है.
इस बारे में उनसे पूछने पर दुलाल भुइंया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के तानाशाह रवैया के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है. गौरतलब है कि झारखंड आंदोलनकारी दुलाल भुइयां जेएमएम को छोड़ बाबूलाल मरांडी के शरण में जाकर जेवीएम में शामिल हुए. लेकिन झारखंड विकास मोर्चा भी उन्हें रास नहीं आई और वह पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसके कुछ दिनों बाद दुलाल भुइयां ने भाजपा को छोड़ 2014 में चुनाव से पूर्व कांग्रेस का दामन थामा और जुगसलाई विधानसभा से चुनाव लड़े थे. जहां उनके प्रचार में सोनिया गांधी भी आई थीं.