रांची: आरयू सिंडिकेट की बैठक में कुल 22 एजेंडों पर चर्चा के बाद मुहर लगी. इसके अलावे इस बैठक में सीनेट की बैठक की तिथि निर्धारण को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई और कुलपति को राज्यपाल से इस संबंध में चर्चा करने के लिए अधिकृत किया गया. मौके पर सिंडिकेट के तमाम सदस्य मौजूद रहे. वीसी रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
सिंडिकेट की बैठक कुलपति रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों के प्रोन्नति के प्रस्ताव पर विचार के बाद स्वीकृति दी गई. इसके अलावा विश्वविद्यालय के 6 से अधिक शिक्षकों के विभिन्न परेशानियों से जुड़े प्रस्ताव पर बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई.
वहीं, बैठक में रांची विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डॉ. एससी मेहता और सिमडेगा कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ राजकुमार शर्मा को उप प्राचार्य पद पर प्रोन्नति की स्वीकृति दी गई. रांची महिला कॉलेज में अनुसेविका के पद पर कार्यरत तिलेश्वरी देवी को वीआरएस देने के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद मुहर लगी. शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं और परेशानियों से संबंधित एक दर्जन मामले पर इस बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई.
कुल 22 एजेंडों पर चर्चा के बाद सिंडिकेट की सदस्यों ने सहमति प्रदान की है. इस दौरान बेड़ो कॉलेज के 3 शिक्षकों के मामले पर उनके वेतन रोकने के प्रस्ताव पारित कर दिए गए हैं. गौरतलब है कि ये 3 शिक्षक सर्टिफिकेट फर्जीवाड़े मामले में दोषी पाए गए थे. इधर सीनेट की बैठक आयोजित करने को लेकर सिंडिकेट के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे को राज्यपाल से तिथि निर्धारण के लिए मनोनीत किया है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.