हजारीबाग: जिला उत्पाद विभाग के अवर पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में बड़कागांव प्रखंड के 2 गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान देसी शराब भट्टी बंकर को ध्वस्त किया गया साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
मामले में पुलिस निरीक्षक ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड के असना टांड, कुमरडीहा, देवबंदा के अलावा कई गांवों में अवैध शराब को लेकर छापेमारी की गई. जिसमें लगभग 20 क्विंटल महुआ, डेढ़ सौ लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की गई है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया.
पुलिस निरीक्षक ने कहा कि अवैध शराब कारोबार को लेकर बड़कागांव में उत्पाद विभाग द्वारा निरंतर छापेमारी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबार गैर कानूनी है, इसमें शामिल लोगों को कड़ी कार्रवाई की जाएगी.