ETV Bharat / state

TVS शोरूम की संचालिका शालिनी गुप्ता की मौत, कुएं में फिसल कर गिरने से गई जान - jharkhand news

राजधानी रांची के सुमित ऑटो टीवीएस शोरूम और वर्कशॉप की संचालिका शालिनी गुप्ता की मौत कुएं में फिसल कर गिरने से हो गई. वहीं, पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है.

मृतक शालिनी गुप्ता
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 9:31 AM IST

रांची: राजधानी के बेड़ो थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित सुमित ऑटो टीवीएस शोरूम और वर्कशॉप की संचालिका शालिनी गुप्ता की मौत हो गई. उनकी मौत उनके शोरूम में स्थित कुएं में फिसलकर गिरने से हुई.

जानकारी के अनुसार घटना के लगभग एक घंटे बाद खोजबीन के दौरान कुएं के पास एक चप्पल देख कर झगड़ डाला गया तो कुएं में उनके होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्हें निकाला गया. उसके बाद उन्हें बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस भवन बना जंग का अखाड़ा, धक्का-मुक्की का चला दौर, सुबोधकांत मुर्दाबाद के लगे नारे

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं, उपायुक्त ने शव परीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया.

इस संबंध में मृतिका के देवर राजेश कुमार ने बेड़ो थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बता दें कि शालिनी गुप्ता के पति के मौत के बाद वो मानसिक रूप से परेशान रहती थी.

रांची: राजधानी के बेड़ो थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित सुमित ऑटो टीवीएस शोरूम और वर्कशॉप की संचालिका शालिनी गुप्ता की मौत हो गई. उनकी मौत उनके शोरूम में स्थित कुएं में फिसलकर गिरने से हुई.

जानकारी के अनुसार घटना के लगभग एक घंटे बाद खोजबीन के दौरान कुएं के पास एक चप्पल देख कर झगड़ डाला गया तो कुएं में उनके होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्हें निकाला गया. उसके बाद उन्हें बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस भवन बना जंग का अखाड़ा, धक्का-मुक्की का चला दौर, सुबोधकांत मुर्दाबाद के लगे नारे

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं, उपायुक्त ने शव परीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया.

इस संबंध में मृतिका के देवर राजेश कुमार ने बेड़ो थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बता दें कि शालिनी गुप्ता के पति के मौत के बाद वो मानसिक रूप से परेशान रहती थी.

Intro:राँची,
बेड़ो थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित सुमित ऑटो टीभीएस शो रूम एवम वर्क शॉप की संचालिका शालिनी गुप्ता पति स्व0 पवन गुप्ता की शनिवार के अपराह्न लगभग चार शाम में बजे अपने ही शो रूम स्थित कुएं फिसलकर गिरने से मौत हो गई। घटना के लगभग एक घंटे के बाद खोजबीन के दौरान कुएं कुँवा के पास एक चपल देख कर झगड़ डाला गया तो कुएं में होने की जानकारी मिली और इन्हें निकला गया। जिसके बाद शालिनी गुप्ता के देवर राजेश गुप्ता ने कर्मचारयो के सहीयोग से भाभी को बेड़ो समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां चिकित्सक डॉ0 सुमित्रा ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।शालिनी के पत्ती स्वः पवन गुप्ता की गत बर्ष ही बिमारी से मृत्यू हो गयी थी,तब से मानशिक रूप के परेशान रहती थी मृत्यक अपने पिच्छे दो बेटा छोड़ गयी है। इधर घटना को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इस संबंध में मृतिका के देवर राजेश कुमार ने बेड़ो थाने लिखित जानकारी दी है।घटना की जानकारी मिलते पुर्व शिक्षा मंत्री सह जेतीएम नेता बंधु तिर्की अस्पताल पहुँचे,परिजन को संतावना दिये,उपायुक्त रॉंची से बात कर शव परिक्षण लिये रिम्स राँची भेज भेजवा दिये। इस संबंध में मृतिका के देवर राजेश कुमार ने बेड़ो थाना में अश्वाभाविक मौत की मामला दर्ज कराया है।पुलिस घटना की छान बिन कर रही है।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.