रांची: राजधानी के बेड़ो थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित सुमित ऑटो टीवीएस शोरूम और वर्कशॉप की संचालिका शालिनी गुप्ता की मौत हो गई. उनकी मौत उनके शोरूम में स्थित कुएं में फिसलकर गिरने से हुई.
जानकारी के अनुसार घटना के लगभग एक घंटे बाद खोजबीन के दौरान कुएं के पास एक चप्पल देख कर झगड़ डाला गया तो कुएं में उनके होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उन्हें निकाला गया. उसके बाद उन्हें बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर घटना को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस भवन बना जंग का अखाड़ा, धक्का-मुक्की का चला दौर, सुबोधकांत मुर्दाबाद के लगे नारे
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं, उपायुक्त ने शव परीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया.
इस संबंध में मृतिका के देवर राजेश कुमार ने बेड़ो थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बता दें कि शालिनी गुप्ता के पति के मौत के बाद वो मानसिक रूप से परेशान रहती थी.