ETV Bharat / state

पहाड़ी मंदिर में खोली गई सभी 22 पेटियां, भक्तों ने दान किए हैं विदेशी मुद्रा और चांदी के सिक्के - Vasant Panchami

10 फरवरी से पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों की राशी की गिनती शुरू की जाएगी. इस साल 22 पेटियों की गिनती होगी. अब पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों को हर 2 महीने में खोले जाने की तैयारी है. ताकि दान किए गए रुपये खराब ना हों.

पहाड़ी मंदिर में खोली गई सभी 22 पेटियां
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 9:44 PM IST

रांची: वसंत पंचमी के मौके पर पहाड़ी मंदिर की दान पेटियां खोलने के बाद उसकी गिनती जारी है. इससे पहले सितंबर 2018 में दान पेटियों की राशि की गिनती की गई थी. जिसमें लगभग 12 लाख दान की राशि निकले थे. हालांकि दान के लाखों रुपए सड़ भी गए थे. लेकिन इस बार कम मात्रा में ही नोट खराब हुए हैं.

पहाड़ी मंदिर में खोली गई सभी 22 पेटियां
undefined

मंदिर प्रशासन खराब हुए नोटों को सुखाकर ठीक करने की कोशिश कर रहा है. इस बार भक्तों ने बाबा भोले नाथ को चांदी के सिक्के के अलावा विदेशी सिक्के भी अर्पित किए हैं. जिला प्रशासन की ओर से अब पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों को हर 2 महीने में खोले जाने की तैयारी है. ताकि दान किए गए रुपये खराब ना हों, साथ ही दान पेटियों में जाली लगाये जाएंगे जिससे नोट पानी में भीग कर खराब ना हो. मंदिर के कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पहाड़ी मंदिर की 22 दान पेटियों की राशि की गिनती की जा रही है.

इधर, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य आनंद गाड़ोदिया ने कहा कि पहाड़ी बाबा के प्रति भक्तों की आस्था काफी बढ़ी है. यही वजह है कि इस बार दानपेटी खोलने के बाद कई चांदी के सिक्के, नेपाल के सिक्के और चांदी के सामान भी निकले हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां पर आने वाले भक्तों को हर सुविधा मुहैया हो और दान किए गए राशि से मंदिर परिसर का बेहतर विकास हो सके.

undefined

रांची: वसंत पंचमी के मौके पर पहाड़ी मंदिर की दान पेटियां खोलने के बाद उसकी गिनती जारी है. इससे पहले सितंबर 2018 में दान पेटियों की राशि की गिनती की गई थी. जिसमें लगभग 12 लाख दान की राशि निकले थे. हालांकि दान के लाखों रुपए सड़ भी गए थे. लेकिन इस बार कम मात्रा में ही नोट खराब हुए हैं.

पहाड़ी मंदिर में खोली गई सभी 22 पेटियां
undefined

मंदिर प्रशासन खराब हुए नोटों को सुखाकर ठीक करने की कोशिश कर रहा है. इस बार भक्तों ने बाबा भोले नाथ को चांदी के सिक्के के अलावा विदेशी सिक्के भी अर्पित किए हैं. जिला प्रशासन की ओर से अब पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों को हर 2 महीने में खोले जाने की तैयारी है. ताकि दान किए गए रुपये खराब ना हों, साथ ही दान पेटियों में जाली लगाये जाएंगे जिससे नोट पानी में भीग कर खराब ना हो. मंदिर के कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पहाड़ी मंदिर की 22 दान पेटियों की राशि की गिनती की जा रही है.

इधर, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य आनंद गाड़ोदिया ने कहा कि पहाड़ी बाबा के प्रति भक्तों की आस्था काफी बढ़ी है. यही वजह है कि इस बार दानपेटी खोलने के बाद कई चांदी के सिक्के, नेपाल के सिक्के और चांदी के सामान भी निकले हैं. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां पर आने वाले भक्तों को हर सुविधा मुहैया हो और दान किए गए राशि से मंदिर परिसर का बेहतर विकास हो सके.

undefined
Intro:रांची. जिला प्रशासन, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं के सहयोग से बसंत पंचमी के मौके पर रविवार को पहाड़ी मंदिर के दान पेटियां में दान की राशियों की गिनती की जा रही है। इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में दान पेटियों की राशि की गिनती की गई थी। जिसमें लगभग 12 लाख दान की राशि निकले थे। लेकिन लाखों रुपए सड़ भी गए थे।लेकिन इस बार कम मात्रा में ही नोट खराब हुए हैं।




Body:हालांकि जो नोट भीग कर खराब हुए है। उसे आयरन से सुखाकर ठीक किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं इस बार भक्तों की आस्था चरम सीमा पर है। जिसका सबूत चांदी के सिक्के और विदेशी सिक्के मिलने से सामने आए हैं। जिला प्रशासन की ओर से अब पहाड़ी मंदिर की दान पेटियों को हर 2 महीने में खोले जाने की तैयारी है। ताकि दान किए गए रुपये खराब ना हो। साथ ही दान पेटियों में जाली लगाये जाएंगे। जिससे नोट पानी में भीग कर नही सड़े। कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पहाड़ी मंदिर की 22 दान पेटियों की राशि की गिनती की जा रही है। जिसमें 10 बड़े दानपेटी हैं। वही बाकी छोटे दान पेटियां हैं। वहीं उन्होंने जानकारी दी की पिछले बार की तुलना में इस बार ना के बराबर दान किए गए नोट सड़े हैं।अब जिला प्रशासन हर 2 महीने में दान पेटी खोलकर राशि गिरने की तैयारी कर रही है।




Conclusion:वही पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य आनंद गाड़ोदिया ने कहा कि पहाड़ी बाबा के प्रति भक्तों की आस्था काफी बढ़ी है। यही वजह है कि इस बार दानपेटी खोलने के बाद कई चांदी के सिक्के ,नेपाल के सिक्के और चांदी के सामान भी निकले हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां पर आने वाले भक्तों को हर सुविधा मुहैया हो और दान किए गए राशि से मंदिर परिसर का बेहतर विकास हो सके।

वहीं दान पेटियों से निकाली गई राशियों की गिनती कर इसे पहाड़ी मंदिर विकास समिति के अकाउंट में जमा किया जाएगा। इससे पहले भी दान पेटी से निकली राशि को समिति के अकाउंट में ही जमा किया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.