ETV Bharat / state

JMM चाहता है गोड्डा सीट से कांग्रेस लड़े चुनाव, JVM का नहीं करेगा समर्थन - गोड्डा सीट

झारखंड महागठबंधन में गोड्डा सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और जेवीएम के नेता इस सीट पर अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. अब जेएमएम ने भी इस सीट को लेकर अपनी राय सामने रखी है. जेएमएम के रूख से जेवीएम को झटका लगा है.

जेएमएम के नेता घनश्याम यादव
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 11:40 AM IST

गोड्डा: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में गोड्डा सीट को लेकर सबसे बड़ा पेंच फसा है. जहां कांग्रेस और जेवीएम दोनों ही हर हाल में चुनाव लड़ना चाहती है. कांग्रेस के जहां पूर्व सांसद फुरकान अंसारी खुद उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जेवीएम के दूसरे सबसे बड़े नेता प्रदीप यादव अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

जेएमएम के नेता घनश्याम यादव

इस सीट पर गठबंधन में चर्चा तो अंदरखाने है, लेकिन कोई सीधे-सीधे सामने आकर नहीं बोल रहा है. ऐसे में जहां कांग्रेस इस सीट को लेकर वेट एंड वाच की नीति अपना रही है, फुरकान अंसारी और उनके विधायक पुत्र इरफान अंसारी अपने स्तर से खूब दिल्ली दरबार का चक्कर लगाने के साथ, पिछले दिन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से गुफ्तगू करते देखे गए. उम्मीद जताई गई कि गोड्डा पर दावेदारी पर चर्चा हुई होगी, तो मंच पर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति ये बता रही थी कि उनका दावा भी कमजोर नहीं हुआ है.

वहीं, जेएमएम के हेमंत सोरेन खुद इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन ये बात सामने आ रही है कि गोड्डा की सीट जेएमएम इस शर्त पर नहीं लड़ेगी जब कि यह सीट कांग्रेस के हिस्से में जाए. यदि गोड्डा सीट पर कांग्रेस के अलावा किसी और दल के उम्मीदवार खड़े होते हैं तो जेएमएम उसे समर्थन नहीं देगा, पार्टी के अंदर इस तरह की बात हो रही है. जेएमएम के नेता घनश्याम यादव ने इस बात का खुलासा किया है.

undefined

गोड्डा: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में गोड्डा सीट को लेकर सबसे बड़ा पेंच फसा है. जहां कांग्रेस और जेवीएम दोनों ही हर हाल में चुनाव लड़ना चाहती है. कांग्रेस के जहां पूर्व सांसद फुरकान अंसारी खुद उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जेवीएम के दूसरे सबसे बड़े नेता प्रदीप यादव अपना दावा छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

जेएमएम के नेता घनश्याम यादव

इस सीट पर गठबंधन में चर्चा तो अंदरखाने है, लेकिन कोई सीधे-सीधे सामने आकर नहीं बोल रहा है. ऐसे में जहां कांग्रेस इस सीट को लेकर वेट एंड वाच की नीति अपना रही है, फुरकान अंसारी और उनके विधायक पुत्र इरफान अंसारी अपने स्तर से खूब दिल्ली दरबार का चक्कर लगाने के साथ, पिछले दिन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से गुफ्तगू करते देखे गए. उम्मीद जताई गई कि गोड्डा पर दावेदारी पर चर्चा हुई होगी, तो मंच पर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति ये बता रही थी कि उनका दावा भी कमजोर नहीं हुआ है.

वहीं, जेएमएम के हेमंत सोरेन खुद इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. लेकिन ये बात सामने आ रही है कि गोड्डा की सीट जेएमएम इस शर्त पर नहीं लड़ेगी जब कि यह सीट कांग्रेस के हिस्से में जाए. यदि गोड्डा सीट पर कांग्रेस के अलावा किसी और दल के उम्मीदवार खड़े होते हैं तो जेएमएम उसे समर्थन नहीं देगा, पार्टी के अंदर इस तरह की बात हो रही है. जेएमएम के नेता घनश्याम यादव ने इस बात का खुलासा किया है.

undefined
Intro:गोड्डा सीट को लेकर बड़ा खुलासा, jmm चाहती है कांग्रेस लड़े चुनाव,नही देंगे jvm का साथ


Body:झारखंड में लोक सभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सबसे बड़ा पेंच फसा है वो गोड्डा लोक सभा सीट को लेकर है।जहाँ कांग्रेस व jvm दोनों ही हर हाल में चुनाव लड़ना चाहती है।कांग्रेस के जहा पूर्व सांसद फुरकान अंसारी खुद उम्मीदवारी का दावा कर रहे है वही दूसरी ओर jvm के दूसरे सबसे बड़े नेता पूर्व सांसद व विधायक प्रदीप यादव अपना दावा छोड़ने को तैयार नही।ऐसे इस सीट पर गठबंधन में चर्चा तो अंदर खाने है।लेकिन कोई कुछ सीधे सIधे सामने आकर नही बोल रहा है।
ऐसे में जहाँ कांग्रेस इस सीट को लेकर वेट एंड वाच की नीति अपना रही है,फुरकान अंसारी व उनके विधायक पुत्र इरफान अंसारी अपने स्तर से खूब दिल्ली दरबार का चक्कर लगाने के साथ,पिछले दिन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से गुफ्तगू करते देखे गए।उम्मीद जताई गई गोड्डा पर दावेदारी पर चर्चा हुई होगी।तो मंच पर jvm सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति ये बात रही थी और पहले भी कह चुके है कि गोड्डा और कोडरमा तो चाहिए ही।वही jmm के हेमंत चुप है।
लेकिन etv के खुलासे में जो बात आई है वो ये है कि jmm गोड्डा की सीट खुद इस शर्त पर नही लड़ेगी जब कि यह सीट कांग्रेस के हिस्से में जाय।भले ही इस मुद्दे पर कोई बड़ा jmm का नेता नही बोले।लेकिन केंद्रीय कार्य समिति सदस्य औऱ गोड्डा से जिला परिषद सदस्य घनश्याम यादव ने इस बात का खुलासा किया।साथ ही यह तक कह डाला कि अगर कांग्रेस उम्मीदद्वार नही देती और jvm के हिस्से ये सीट जाती है तो jmm खुद उम्मीदवार देगा।ये अंदर की बात है।ऐसे में गठबंधन पर सवाल लाजिमी है।क्योंकि पिछले दो चुनावी में भाजप के हिस्से जीत बजह बिपक्षी मतो का बिखराव के साथ त्रिकोणीय व चतुष्कोणीय मुकाबला रहा है।
bt-घनश्याम यादव-केंद्रीय कार्य समिति सदस्य,jmm


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.