रांची: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को रांची पहुंचे, जहां से वो हेलीकॉप्टर के माध्यम से बोकारो गए. मौके पर मौजूद खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि जिस प्रकार से ममता बनर्जी के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है. यह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए दुर्भाग्य है.
मंगलवार को सीएम योगी सबसे पहले रांची पहुंचे. जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर के माध्यम से बोकारो गए. इसके बाद वहां से सड़क मार्ग के द्वारा पुरुलिया पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. वहीं विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशान साधा. योगी शाम को ही लखनऊ के लिए रांची से रवाना होंगे.
खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि जिस प्रकार से ममता बनर्जी के द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है. यह भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि अगर एक मुख्यमंत्री किसी राज्य में जाकर रैली करना चाहता है और दूसरा मुख्यमंत्री उस रैली में बाधा पहुंचा रहा है तो यह लोकतंत्र की हत्या का जीता जागता प्रमाण है.