रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नक्सलवाद के मसले पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करना है, नक्सलवाद पर अब अंतिम प्रहार करने की जरूरत है.
सीएम ने बैठक के दौरान कहा कि पिछले साढ़े चार साल में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए झारखंड में उल्लेखनीय काम हुआ है. यह केंद्र सरकार के सहयोग, राज्य सरकार की इच्छाशक्ति और सुरक्षाबलों के सहयोग के कारण यह सब संभव हो पाया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में नक्सलवाद अंतिम सांसे गिन रहा है और अब इस पर अंतिम प्रहार करने की जरूरत है. समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी केएन चौबे ने मुख्यमंत्री को नक्सलवाद से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदम से अवगत कराया.
बैठक में मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, एडीजी मुरारी लाल मीणा, आइजी अभियान आशीष बत्रा, डीआइजी साकेत कुमार सिंह समेत अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे.