नई दिल्ली: आम चुनावों में जीत के बाद नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनने के लिए भाजपा संसदीय दल और एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के सभी 353 सांसद पहुंचे. बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया. एनडीए का नेता चुने जाने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें बधाई दी.
नरेंद्र मोदी के एनडीए का नेता चुने जाने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मोदी ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र से पांच साल देश की सेवा की है. शाह ने कहा कि एनडीए के 353 सांसद चुनकर आना जनता का प्यार है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एनडीए के साथियों ने हमें अपना आशीर्वाद दिया है. उन्होंने हमें चुना है. यह तो व्यवस्था का हिस्सा है. मैं भी आपमें से एक हूं. आपके बराबर हूं. हमे कंधे से कंधा मिलाकर चलना है. अगर कुछ गलत हो जाए, तो उसे झेलने के लिए मैं तैयार हूं. आपका कंधा बिल्कुल सलामत रहेगा.
बैठक में लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए घटक दल के नेता केंद्रीय कक्ष में मौजूद रहे. एनडीए की बैठक में उद्धव ठाकरे, रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी नेता और सांसद मौजूद रहे.