ETV Bharat / state

इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही दुकानें बंद करने का मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, जानें क्या है मामला - इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत लगातार रिफार्म किया जा रहा है. उद्योग लगाने से लेकर चलाने तक की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बहाल किया गया है, वो इसका लाभ लें और अपना फीडबैक भी दें.

इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही दुकानें बंद करने का मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 5:46 PM IST

रांची: इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की शिकायत पर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द करने के साथ ही हटाने का निर्देश उद्योग सचिव को दिया है. इसके साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में अस्पताल और होटलों के लिए कारखानों से हटकर स्थान तय करने का निर्देश भी दिया.

एसोसिएशन ने मुख्य सचिव के सामने मांग रखी कि बिजली व्यवस्था सही नहीं है, लिहाजा इसे निजी हाथों में दिया जाना चाहिए. इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस मसले पर सरकार गंभीर है और जल्द ही इस बाबत कोई फैसला लिया जाएगा. झारखंड के इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के सचिवों को भी कई निर्देश दिए.

उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत लगातार रिफार्म किया जा रहा है. उद्योग लगाने से लेकर चलाने तक की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बहाल किया गया है, वो इसका लाभ लें और अपना फीडबैक भी दें. अगर कमियां संज्ञान में लाई जाती हैं, तो उसके त्वरित निदान का चैनल भी विकसित किया गया है.

मुख्य सचिव ने प्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि वो खुद बाजार मूल्य पर 10 एकड़ या उससे अधिक जमीन खरीद कर इंडस्ट्रियल पार्क बनाएं. सरकार उसके लिए अनुदान देगी. वहीं, पार्क में सभी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी. मुख्य सचिव ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि वो स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलें. इसमें सरकार सहयोग भी करेगी और ट्रेनिंग का पैसा भी देगी. वहीं, प्रदूषण प्रमाणपत्र लेने में आ रही दिक्कतों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने प्रदूषण नियंत्रण के अधिकारियों को त्वरित समाधान का निर्देश दिया.

रांची: इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की शिकायत पर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द करने के साथ ही हटाने का निर्देश उद्योग सचिव को दिया है. इसके साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में अस्पताल और होटलों के लिए कारखानों से हटकर स्थान तय करने का निर्देश भी दिया.

एसोसिएशन ने मुख्य सचिव के सामने मांग रखी कि बिजली व्यवस्था सही नहीं है, लिहाजा इसे निजी हाथों में दिया जाना चाहिए. इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस मसले पर सरकार गंभीर है और जल्द ही इस बाबत कोई फैसला लिया जाएगा. झारखंड के इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के सचिवों को भी कई निर्देश दिए.

उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत लगातार रिफार्म किया जा रहा है. उद्योग लगाने से लेकर चलाने तक की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बहाल किया गया है, वो इसका लाभ लें और अपना फीडबैक भी दें. अगर कमियां संज्ञान में लाई जाती हैं, तो उसके त्वरित निदान का चैनल भी विकसित किया गया है.

मुख्य सचिव ने प्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि वो खुद बाजार मूल्य पर 10 एकड़ या उससे अधिक जमीन खरीद कर इंडस्ट्रियल पार्क बनाएं. सरकार उसके लिए अनुदान देगी. वहीं, पार्क में सभी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी. मुख्य सचिव ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि वो स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलें. इसमें सरकार सहयोग भी करेगी और ट्रेनिंग का पैसा भी देगी. वहीं, प्रदूषण प्रमाणपत्र लेने में आ रही दिक्कतों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने प्रदूषण नियंत्रण के अधिकारियों को त्वरित समाधान का निर्देश दिया.

Intro:इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द करने का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश


रांची

इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की शिकायत पर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही दुकानों की अनुज्ञप्ति रदद करने के साथ साथ उसे हटाने का निर्देश उद्योग सचिव को दिया है। साथ ही इंडस्ट्रियल एरिया में अस्पताल और होटलों के लिए कारखानों से हटकर स्थान तय करने का निर्देश भी दिया है। एसोसिएशन ने मुख्य सचिव के समक्ष मांग रखी कि बिजली की व्यवस्था सही नहीं है लिहाजा इसे निजी हाथों में दिया जाना चाहिए। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस मसले पर सरकार गंभीर है और जल्द ही इस बाबत कोई फैसला लिया जाएगा।

झारखंड के इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ प्रोजेक्ट भवन में बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभागों के सचिवों को भी कई निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि इज ऑफ डूइंग विजनेस के तहत लगातार रिफार्म किया जा रहा है। उद्योग लगाने से लेकर चलाने तक की प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम बहाल किया गया है। वे इसका लाभ लें, और अपना फीडबैक भी दें। अगर कमियां संज्ञान में लाई जाती हैं, तो उसके त्वरित निदान का चैनल भी विकसित किया गया है। मुख्य सचिव ने प्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि वे खुद बाजार मूल्य पर 10 एकड़ या उससे अधिक जमीन खरीद कर इंडस्ट्रियल पार्क बनाएं। सरकार उसके लिए अनुदान देगी। वहीं पार्क में सभी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी।

उद्यमी खोलें स्किल डेवलपमेंट सेंटर

मुख्य सचिव ने इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि वे स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलें। इसमें सरकार सहयोग भी करेगी और ट्रेनिंग का पैसा भी देगी ‌ जहां जरूरत होगी वहां सरकार क्वालिटी स्किल सेंटर खोलेगी।




Body:पुराने वाहनों के निबंधन में अड़चन पर सीएस सख्त

मुख्य सचिव ने पुराने वाहनों का निबंधन मूल निबंधन स्थान से कराने के लिए बाध्य करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ऐसे अफसरों पर कार्रवाई कर उन्हें सूचित करने का निर्देश परिवहन सचिव को दिया। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर इज ऑफ डूइंग विजनेस के तहत प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में बढ़ रही है, वहीं कुछ लोग पुराने माइंड सेट में उलझे हुए हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा। किसी भी नये-पुराने वाहनों का निबंधन राज्य में कहीं भी होगा।
Conclusion:स्ट्रक्चरल वेरिफिकेशन और प्रदूषण प्रमाण पत्र मामला


एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि फैक्ट्रियों के स्ट्रक्चरल वेरीफिकेशन के दौरान अधिकारी समस्याएं खड़ी करते हैं। इस पर मुख्य सचिव ने उद्योग सचिव को परमानेंट सॉल्यूशन निकालने का निर्देश दिया।
वहीं प्रदूषण प्रमाणपत्र लेने में आ रही दिक्कतों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ तत्काल बैठक कर समस्या का त्वरित समाधान का निर्देश दिया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.