रांची: सेंट्रल कोलफील्ड् लिमिटेड के तत्वधान में राजधानी रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, खेल गांव में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक अंतर कंपनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें लगभग 125 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है.
23 से 26 फरवरी तक राजधानी रांची के खेल गांव स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में देश भर के सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड से जुड़े खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा है. दरअसल, सीसीएल द्वारा तीन दिवसीय कोल इंडिया अंतर कंपनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और इस आयोजन में सीआईएल से जुड़े देश भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है.
यह प्रतियोगिता साल में एक बार कोल कर्मियों के लिए आयोजित की जाती है. जिस में कोल इंडिया से जुड़े खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. कोल इंडिया की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन कोट में प्रतियोगिता कराई जा रही है. इसमें 90 पुरुष और 30 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही स्पोर्ट्स कोटे से सम्मान राशि भी दी जाएगी.