रांची: छत्तीसगढ़ के कांकेर में शहीद हुए झारखंड के लाल इसरार खान का शव रांची पहुंच गया है. शहीद के शव को सीधे उनके पैतृक आवास धनबाद के साउथ गोलकडीह ले जाया गया है. एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने शव पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ विनम्र श्रद्धांजलि दी.
वहीं, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी शहीद जवान इसरार खान के शव को विनम्र श्रद्धांजलि देकर नक्सलियों के प्रति आक्रोश जाहिर किया. गौरतलब है कि गुरुवार को कांकेर जिले के पखांजुर इलाके में बीएसएफ के सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा कायराना हमला किया गया. जिसमें बीएसएफ के 1 एएसआई सहित 4 जवान शहीद हो गए.
शहीद जवान के शव को लेने आए एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने अमर रहे के नारे भी लगाए. नक्सलियों की कायराना हरकत से एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने अपने आक्रोश को जाहिर करते हुए नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर मारने की बात कही.