ETV Bharat / state

PM मोदी के झारखंड दौरे से लोकसभा चुनाव में BJP को होगा फायदा: महेश पोद्दार - झारखंड न्यूज

झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि पीएम के रोड शो, रैली से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे से महागठबंधन घबरा गया है, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस परेशान और हताश हो गयी है.

बीजेपी सांसद महेश पोद्दार
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 10:08 PM IST

नई दिल्ली: झारखण्ड की राजधानी रांची में मंगलवार को पीएम मोदी ने रोड शो किया. पीएम मोदी का रोड शो एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक हुआ था. रोड शो में शामिल होने के लिये लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था. पीएम मोदी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ भी थे.

बीजेपी सांसद महेश पोद्दार

बुधवार को पीएम मोदी ने लोहरदगा में जनसभा को भी संबोधित किया. वहां से बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत प्रत्याशी हैं. पीएम के झारखंड दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. वहीं, झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि पीएम के रोड शो, रैली से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लोग सुनना चाहते हैं, जनता उनको अपने बीच देखकर काफी खुश होती है, आने वाले समय में पीएम मोदी झारखंड फिर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी यात्रा के दौरान पीएम मोदी रात्रि विश्राम झारखंड में किये यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. कम ही ऐसा होता है कि चुनाव दौरे के दौरान किसी राज्य में पीएम रुकते हैं.

पीएम मोदी के दौरे से झारखंड मोदीमय हो गया है, केंद्र और झारखंड में एनडीए की सरकार रहने से झारखंड का काफी विकास भी हुआ है, जनता यह सब देख और समझ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे से महागठबंधन घबरा गया है, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस परेशान और हताश हो गयी है.

नई दिल्ली: झारखण्ड की राजधानी रांची में मंगलवार को पीएम मोदी ने रोड शो किया. पीएम मोदी का रोड शो एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक हुआ था. रोड शो में शामिल होने के लिये लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था. पीएम मोदी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और रांची से बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ भी थे.

बीजेपी सांसद महेश पोद्दार

बुधवार को पीएम मोदी ने लोहरदगा में जनसभा को भी संबोधित किया. वहां से बीजेपी से केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत प्रत्याशी हैं. पीएम के झारखंड दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. वहीं, झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि पीएम के रोड शो, रैली से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लोग सुनना चाहते हैं, जनता उनको अपने बीच देखकर काफी खुश होती है, आने वाले समय में पीएम मोदी झारखंड फिर आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनावी यात्रा के दौरान पीएम मोदी रात्रि विश्राम झारखंड में किये यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. कम ही ऐसा होता है कि चुनाव दौरे के दौरान किसी राज्य में पीएम रुकते हैं.

पीएम मोदी के दौरे से झारखंड मोदीमय हो गया है, केंद्र और झारखंड में एनडीए की सरकार रहने से झारखंड का काफी विकास भी हुआ है, जनता यह सब देख और समझ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे से महागठबंधन घबरा गया है, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस परेशान और हताश हो गयी है.

Intro:pm मोदी के झारखंड दौरे से लोकसभा चुनाव में bjp को होगा फायदा- महेश पोद्दार

नयी दिल्ली- झारखण्ड की राजधानी रांची में कल pm मोदी ने रोड शो किया था, pm मोदी का रोड शो शाम 6:40 से 7:40 तक एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक हुआ था, pm मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिये लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा था, pm मोदी के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और रांची से bjp प्रत्याशी संजय सेठ भी थे


Body:आज pm मोदी ने लोहरदगा में जनसभा को भी संबोधित किया, वहां से bjp से केन्द्रीय मंत्री सुदर्शन भगत प्रत्याशी हैं, pm के झारखंड दौरे से bjp कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिख रहा है, वहीं झारखंड से bjp के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि pm के रोड शो, रैली से लोकसभा चुनाव में bjp को फायदा होगा

उन्होंने कहा कि pm मोदी को लोग सुनना चाहते हैं, जनता उनको अपने बीच देखकर काफी खुश होती है, आने वाले समय में pm मोदी झारखंड फिर आ सकते हैं


Conclusion:उन्होंने कहा कि चुनावी यात्रा के दौरान pm मोदी रात्रि विश्राम झारखंड में किये यह झारखंड के लिए गौरव की बात है, pm कम कम ही ऐसा होता है कि चुनाव दौरे के दौरान किसी राज्य में रुकते हैं, pm के दौरे से झारखंड मोदीमय हो गया है, केंद्र और झारखंड में nda की सरकार रहने से झारखंड का काफी विकास भी हुआ है, जनता यह सब देख और समझ रही है

उन्होंने कहा कि pm मोदी के झारखंड दौरे से महागठबंधन घबरा गया है, झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा, कांग्रेस परेशान और हताश हो गयी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.