रांची/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुई. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के साथ झारखंड में बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडे मौजूद रहे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में झारखंड की 13 सीटों में से 11 प्रत्याशी कौन होंगे इसपर फैसला हो गया है. राजमहल से रमेश हांसदा, खूंटी से पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दुमका से सुनील सोरेन चुनाव लड़ सकते हैं. अन्य सांसदों को फिर से इसबार लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. हालांकि चतरा और कोडरमा लोकसभा सीट से किसे इसबार लोकसभा चुनाव लड़ाना है, इसपर अभी निर्णय नहीं हुआ है.
बैठक के बाद लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि हम लोगों ने प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को दे दी है. इसके बाद आखिरी फैसला केंद्रीय चुनाव समिति को करना है. गिलुआ ने कहा कि शनिवार तक एलान हो सकता है कि झारखंड में 13 सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कौन होंगे. उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक एलान शनिवार को हो सकता है. 13 सीटों पर भाजपा और 1 सीट पर आजसू चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह सीट पर आजसू चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हमारी तैयारी पूरी है, सभी सीट पर एनडीए की जीत होगी.