रांची: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा परेशानी में दिख रहे हैं. परेशानी का आलम यह है कि इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर सफाई भी देनी पड़ी.
-
सोशल मीडिया में धनबाद के कोई तथाकथित अधिवक्ता वीरेन्द्र नाथ महतो द्वारा एक फर्जी खबर चलायी जा रही है। ये खबर बिल्कुल फर्जी है।न तो मैं उनसे शपथ ग्रहण से पूर्व और न बाद में मिला हूँ।ऐसे भ्रामक खबरों से जनता को सचेत रहना चाहिए।
— Arjun Munda (@MundaArjun) June 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सोशल मीडिया में धनबाद के कोई तथाकथित अधिवक्ता वीरेन्द्र नाथ महतो द्वारा एक फर्जी खबर चलायी जा रही है। ये खबर बिल्कुल फर्जी है।न तो मैं उनसे शपथ ग्रहण से पूर्व और न बाद में मिला हूँ।ऐसे भ्रामक खबरों से जनता को सचेत रहना चाहिए।
— Arjun Munda (@MundaArjun) June 2, 2019सोशल मीडिया में धनबाद के कोई तथाकथित अधिवक्ता वीरेन्द्र नाथ महतो द्वारा एक फर्जी खबर चलायी जा रही है। ये खबर बिल्कुल फर्जी है।न तो मैं उनसे शपथ ग्रहण से पूर्व और न बाद में मिला हूँ।ऐसे भ्रामक खबरों से जनता को सचेत रहना चाहिए।
— Arjun Munda (@MundaArjun) June 2, 2019
दरअसल, खुद को अधिवक्ता बताने वाले वीरेंद्र नाथ महतो नामक व्यक्ति ने यह सूचना फैलायी है. उसने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उसने अर्जुन मुंडा से मुलाकात की है. उसने यह सूचना फैलाई की विधानसभा चुनाव से पहले कुड़मियों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा मिलने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान मुंडा ने कथित तौर पर उसे यह आश्वासन दिया. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका खंडन किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसका खंडन किया.