ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में सुनवाई आज

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, उसके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर और उसकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ रांची व्यवहार न्यायालय में केस दर्ज है. आज इस मामले में सुनवाई होनी है. इसके लिए अदालत में आरोपियों को हाजिर होने का समन दिया है.

तस्वीर सौजन्य इंस्टाग्राम
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 12:31 PM IST

रांची: मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. रांची के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल, बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर और उसकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. रांची व्यवहार न्यायालय में धोखाधड़ी, विश्वासघात और एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत केस दायर किया गया है, जिसमें आज सुनवाई होनी है.

इससे पहले अजय कुमार सिंह की अर्जी पर सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत में हुई. अदालत ने मामले में आऱोपियों को समन जारी करते हुए 17 जून को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था. आरोपियों के उपस्थित नहीं होने पर अगली तारीख 8 जुलाई तय की गई थी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक बच्चे की मां समेत हिरासत में 5 लड़कियां

क्या है पूरा मामला
रांची के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने मनीषा पटेल और उसके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अमीषा पटेल और कुमार ग्रूमर ने 2.5 करोड़ रुपए फिल्म 'देसी मैजिक' के मेकिंग और पब्लिसिटी के लिए लिया था. अजय कुमार के अनुसार दोनों ने कहा था कि फिल्म पूरा होने के बाद ब्याज समेत उन्हें पैसा लौटा दिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग 2013 से शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है. उसके बाद अजय कुमार ने अपने पैसे अमीषा पटेल से मांगे तो वो पैसा देने में टालमटोल करने लगी.

₹ 3 करोड़ का चेक बाउंस
अजय कुमार सिंह ने कहा कि एक बार मुंबई बुलाकर 3 करोड़ रुपए का चेक दिया गया लेकिन चेक को जब बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद दोबारा अमीषा पटेल से बात की गई तो उसने टालमटोल शुरू कर दी. इतना ही नहीं कुणाल ग्रूमर ने व्हाट्सएप चैट पर धमकाने की कोशिश की.

Amisha Patel fraud case hearing in Ranchi court
तस्वीर सौजन्य इंस्टाग्राम

यूपी में भी धोखाधड़ी का केस
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी के साथ धोखाधड़ी को लेकर कंपनी के मालिक ने अमीषा पटेल सहित चार लोगों के खिलाफ एसीजेएम अदालत में मुकदमा दाखिल किया है.

ड्रीमविजन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा का आरोप है कि 16 नवंबर 2016 को उनके एक क्लाइंट की शादी में डांस करने के लिए अमीषा पटेल को 11 लाख रुपये दिए गए थे. ये रकम आरोपी राजकुमार द्वारा न्यू मैक्स इन्टरटेंनमेंट कंपनी के नाम से ली गई थी.

पवन का आरोप है कि उनके क्लाइंट की शादी के एन मौके पर अमीषा पटेल और उनके सहयोगियों ने मुरादाबाद आकर कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया और उनसे दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की. इसके बाद अमीषा पटेल बिना सूचना दिए ही अपने साथियों के साथ मुंबई लौट गईं, जिससे कंपनी के मालिक पवन वर्मा को मानसिक और आर्थिक हानि झेलनी पड़ी और पैसे वापस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.

इसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार और राजकुमार गोस्वामी पर धारा 120 बी, 406, 504, 506 के अंतर्गत एसीजेएम में वाद दायर कराया है.

रांची: मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल पर ढाई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. रांची के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल, बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर और उसकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. रांची व्यवहार न्यायालय में धोखाधड़ी, विश्वासघात और एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत केस दायर किया गया है, जिसमें आज सुनवाई होनी है.

इससे पहले अजय कुमार सिंह की अर्जी पर सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल की अदालत में हुई. अदालत ने मामले में आऱोपियों को समन जारी करते हुए 17 जून को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था. आरोपियों के उपस्थित नहीं होने पर अगली तारीख 8 जुलाई तय की गई थी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एक बच्चे की मां समेत हिरासत में 5 लड़कियां

क्या है पूरा मामला
रांची के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने मनीषा पटेल और उसके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अमीषा पटेल और कुमार ग्रूमर ने 2.5 करोड़ रुपए फिल्म 'देसी मैजिक' के मेकिंग और पब्लिसिटी के लिए लिया था. अजय कुमार के अनुसार दोनों ने कहा था कि फिल्म पूरा होने के बाद ब्याज समेत उन्हें पैसा लौटा दिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग 2013 से शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है. उसके बाद अजय कुमार ने अपने पैसे अमीषा पटेल से मांगे तो वो पैसा देने में टालमटोल करने लगी.

₹ 3 करोड़ का चेक बाउंस
अजय कुमार सिंह ने कहा कि एक बार मुंबई बुलाकर 3 करोड़ रुपए का चेक दिया गया लेकिन चेक को जब बैंक में जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के बाद दोबारा अमीषा पटेल से बात की गई तो उसने टालमटोल शुरू कर दी. इतना ही नहीं कुणाल ग्रूमर ने व्हाट्सएप चैट पर धमकाने की कोशिश की.

Amisha Patel fraud case hearing in Ranchi court
तस्वीर सौजन्य इंस्टाग्राम

यूपी में भी धोखाधड़ी का केस
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी के साथ धोखाधड़ी को लेकर कंपनी के मालिक ने अमीषा पटेल सहित चार लोगों के खिलाफ एसीजेएम अदालत में मुकदमा दाखिल किया है.

ड्रीमविजन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा का आरोप है कि 16 नवंबर 2016 को उनके एक क्लाइंट की शादी में डांस करने के लिए अमीषा पटेल को 11 लाख रुपये दिए गए थे. ये रकम आरोपी राजकुमार द्वारा न्यू मैक्स इन्टरटेंनमेंट कंपनी के नाम से ली गई थी.

पवन का आरोप है कि उनके क्लाइंट की शादी के एन मौके पर अमीषा पटेल और उनके सहयोगियों ने मुरादाबाद आकर कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया और उनसे दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की. इसके बाद अमीषा पटेल बिना सूचना दिए ही अपने साथियों के साथ मुंबई लौट गईं, जिससे कंपनी के मालिक पवन वर्मा को मानसिक और आर्थिक हानि झेलनी पड़ी और पैसे वापस मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.

इसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार और राजकुमार गोस्वामी पर धारा 120 बी, 406, 504, 506 के अंतर्गत एसीजेएम में वाद दायर कराया है.

Intro:Body:

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, उसकी प्रोडक्शन कंपनी और उसके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ रांची व्यवहार न्यायालय में मामला दर्ज है. तीनों आरोपियों को न्यायालय ने अदालत में हाजिर होने की तिथि निर्धारित की थी. इस मामले में उपस्थिति नहीं होने के कारण अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.



रांची: सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी मामले में अदालत से समन जारी हुआ है. रांची के फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री पर लगाया है. इस मामले को अदालत ने धोखाधड़ी विश्वासघात और एनआई एक्ट की धारा 138 के तहत संज्ञान में लिया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.