ETV Bharat / state

बोकारो में फैली गया के तिलकुट की सोंधी महक, मकर संक्रांति पर खरीदते हैं लोग - MAKING TILKUT ON MAKAR SANKRANTI

बोकारो के बाजार तिलकुट से सज गए हैं. मकर संक्रांति के अवसर पर लोग इसे खरीदते हैं. गया से आए कारीगर तिलकुट बना रहे हैं.

MAKING TILKUT ON MAKAR SANKRANTI
बोकारो में फैली गया के तिलकुट की सोंधी महक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 1:16 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 2:37 PM IST

बोकारो: मकर संक्रांति के अवसर पर तिल खाने का अपना ही महत्व है, शहरों में लोग इस परंपरा से कुछ दूर हुए हैं, मगर वर्तमान समय में अभी भी लोग तिलकुट खाकर इस परंपरा को निभा रहे हैं.

बोकारो में फैली गया के तिलकुट की सोंधी महक (Etv Bharat)

बोकारो में गया के कारीगर यहां आकर गया के फेमस तिलकुट का स्वाद देने के लिए तिलकुट बनाने का काम कर रहे हैं. बोकारो में गया से आए कारीगर पिछले दिसंबर महीने से गुड़ और चीनी की चासनी बनाकर गुड़, चीनी और खोवा का तिलकुट बना रहे हैं. बोकारो में विभिन्न चौक चौराहों पर आज दुकानें सजाई गई हैं.

अलग-अलग वेराइटी की अलग-अलग है कीमत

कारीगरों का कहना है कि बोकारो में हम गया के फेमस रमना तिलकुट का स्वाद देने का काम कर रहे हैं. गुड़ का तिलकुट ₹280 चीनी का तिलकुट ₹260 और खोवा का तिलकुट ₹400 बोकारो के बाजार में बिक रहा है. दुकानदार भी बिक्री को लेकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

अधिक कुटाई से आता है स्वाद

कारीगरों का कहना है कि पुराने तरीके से बोकारो में तिलकुट बनाने का काम किया जाता है. लोहे की कढ़ाई में पहले चासनी बनाई जाती है. उसके बाद उसको अच्छे से तैयार किया जाता है. उसके बाद इसकी कुटाई की जाती है. जितनी कुटाई अधिक होती है उतना ही उसमें खस्तापन आता है, इसी कारण तिलकुट स्वादिष्ट और काफी खस्ता होता है.

यह भी पढ़ें:

तिलकुट की खुशबू से महका बाजार, रांची के दुकानों पर खरीदारों की भीड़, जानें क्या है दाम

गया के तिल से बने तिलकुट की बढ़ी डिमांड, बगोदर में खूब हो रही खरीदारी

मकर संक्रांति को लेकर तिल और गुड़ की सौंधी महक से गुलजार राजधानी! जानें, मार्केट में कितने में बिक रहा तिलकुट

बोकारो: मकर संक्रांति के अवसर पर तिल खाने का अपना ही महत्व है, शहरों में लोग इस परंपरा से कुछ दूर हुए हैं, मगर वर्तमान समय में अभी भी लोग तिलकुट खाकर इस परंपरा को निभा रहे हैं.

बोकारो में फैली गया के तिलकुट की सोंधी महक (Etv Bharat)

बोकारो में गया के कारीगर यहां आकर गया के फेमस तिलकुट का स्वाद देने के लिए तिलकुट बनाने का काम कर रहे हैं. बोकारो में गया से आए कारीगर पिछले दिसंबर महीने से गुड़ और चीनी की चासनी बनाकर गुड़, चीनी और खोवा का तिलकुट बना रहे हैं. बोकारो में विभिन्न चौक चौराहों पर आज दुकानें सजाई गई हैं.

अलग-अलग वेराइटी की अलग-अलग है कीमत

कारीगरों का कहना है कि बोकारो में हम गया के फेमस रमना तिलकुट का स्वाद देने का काम कर रहे हैं. गुड़ का तिलकुट ₹280 चीनी का तिलकुट ₹260 और खोवा का तिलकुट ₹400 बोकारो के बाजार में बिक रहा है. दुकानदार भी बिक्री को लेकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

अधिक कुटाई से आता है स्वाद

कारीगरों का कहना है कि पुराने तरीके से बोकारो में तिलकुट बनाने का काम किया जाता है. लोहे की कढ़ाई में पहले चासनी बनाई जाती है. उसके बाद उसको अच्छे से तैयार किया जाता है. उसके बाद इसकी कुटाई की जाती है. जितनी कुटाई अधिक होती है उतना ही उसमें खस्तापन आता है, इसी कारण तिलकुट स्वादिष्ट और काफी खस्ता होता है.

यह भी पढ़ें:

तिलकुट की खुशबू से महका बाजार, रांची के दुकानों पर खरीदारों की भीड़, जानें क्या है दाम

गया के तिल से बने तिलकुट की बढ़ी डिमांड, बगोदर में खूब हो रही खरीदारी

मकर संक्रांति को लेकर तिल और गुड़ की सौंधी महक से गुलजार राजधानी! जानें, मार्केट में कितने में बिक रहा तिलकुट

Last Updated : Jan 13, 2025, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.