रांची: झारखंड में 13/1 के फार्मूले के साथ एनडीए लोकसभा चुनाव लड़ रही है. बीजेपी और आजसू दोनों चुनाव जीतने की तैयारियों में जुट गए हैं. आजसू को गिरिडीह लोकसभा सीट मिली है लेकिन अब भी गिरिडीह में आजसू किस प्रत्याशी के साथ अपना किस्मत आजमाती है यह अभी तक तय नहीं हो पाया है. आखिर कौन होगा प्रत्याशी इसे लेकर संशय बरकरार है.
आजसू के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा स्तरीय कमेटी की बैठक की गई. बैठक में गिरिडीह क्षेत्र के विधायक, मंत्री के साथ बैठक की गई बैठक में तैयारी की समीक्षा की गई. बूथ स्तरीय प्रभारी के द्वारा प्रखंड स्तरीय सम्मेलन पहले ही किया जा चुका है. वहीं, लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा था जैसे चुनाव आजसू पहले ही जीत चुकी है. गिरिडीह लोकसभा को लेकर अब जरूरी है चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य सामाजिक पार्टियों के साथ उस क्षेत्र में समन्वय स्थापित कर चुनाव जीता जाए.
देवशरण भगत ने बताया कि 16 मार्च को विधानसभा स्तरीय प्रभारियों की बैठक की जाएगी, जिसमें प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और 23 मार्च को संसदीय बोर्ड मीटिंग की जाएगी. जिसमें चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि इस सीट से अभी तक पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो, विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक राजकिशोर महतो, पार्टी के महासचिव लंबोदर महतो में से किसी एक के चुनाव में लड़ने की संभावना जताई जा रही है.