रांची: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड के तत्वाधान में 15 अगस्त 2019 से 18 अगस्त 2019 तक रांची में वाइल्ड वेंचर रैली के 6 वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली रांची के खेल गांव से शुरू होगी और 17 अगस्त को पारसनाथ पहुंचेगी. वहीं, 18 अगस्त को पतरातू घाटी में इसका समापन किया जाएगा. इस रैली में देश भर के 50 अधिकारियों के साथ ही उनकी कारें और 120 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
गौरतलब है कि रांची एंड वेंचर व्हीलर्स पूरे देश में कई राष्ट्रीय मोटर स्पर्धाओं में भाग ले रहा है. इसके अलावा रांची एडवेंचर व्हीलर अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप कार रैलियों को आयोजित करने में भी शामिल है. यह संस्था बांग्लादेश, भूटान, इंडो नेपाल फ्रेंडशिप कार रैली और इंडो-म्यांमार थाईलैंड फ्रेंडशिप कार रैली में भी शामिल रहा है.
स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ झारखंड ने छठवीं वर्ल्ड एडवेंचर रैली 2019 को सफलता दिलाने के उद्देश्य से रांची एडवेंचर्स के साथ हाथ मिलाया है. इस रैली का उद्देश्य है कि झारखंड के पर्यटन स्थलों से लोग आकर्षित हों. इसे लेकर विशेष योजना बनाई गई है. रैली में कुल 120 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिन्हें विभिन्न तरह के मापदंडों को पूरा करना होगा.
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड खेल प्राधिकरण के अवर सचिव वेद रतन मोहन ने कहा कि झारखंड खेल प्राधिकरण द्वारा इस तरह का आयोजन पहली बार आयोजित किया जा रहा है. इससे पर्यटन कला और खेलकूद को भी बढ़ावा मिलेगा.