ETV Bharat / state

ईद को लेकर प्रशासन मुस्तैद, इस अंदाज में उपद्रवियों से निपटेगी राजधानी की पुलिस, देखें वीडियो

ईद पर सुरक्षा को लेकर उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए प्रसाशन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर मंगलवार को रांची पुलिस मे मॉक ड्रिल किया जिसमें बड़ी संख्या में जवानों ने भाग लिया.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 7:50 PM IST

ईद को लेकर प्रशासन मुस्तैद

रांची: राजधानी में ईद के पहले और बाद कई बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा चुकी है. हाल के दिनों में रातू और इटकी में हुई झड़प के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. मंगलवार को रांची पुलिस लाइन में प्रशासन ने एहतियातन हिंसा से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल किया जिसमें बड़ी संख्या में रांची पुलिस के जवानों ने भाग लिया.

मॉक ड्रिल करते जवान

ईद को लेकर हुआ मॉकड्रिल
ईद को लकरे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आ रही है. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जिले के सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को ईद के अवसर पर क्षेत्र में विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है. बुधवार को एसएसपी के निर्देश पर रांची पुलिस लाइन में पुलिस ने मॉक ड्रिल कर जनता को यह बताने का प्रयास किया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

एसएसपी ने कहा कि ईद पर समाज को बांटने वाली ताकतों के अरमान को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि ईद को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्पेशल ब्रांच के सहयोग से पहले से ही वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है जो अक्सर संप्रदायिक तनाव फैलाते हैं. उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

पूरी तत्परता के साथ हुआ मॉकड्रिल
रांची पुलिस के मॉक ड्रिल में पुलिस की तत्परता दिखी. यहां 'उपद्रवी' की भूमिका में भी पुलिस ही थी और उसपर कार्रवाई करनेवाले भी पुलिसकर्मी ही थे. उपद्रवियों की पत्थरबाजी से लेकर उनपर आंसू गैस के गोले, हवाई फायरिंग, पानी की बौछार, लाठीचार्ज से लेकर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई ने यह बता दिया कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है. इस दौरान आम लोग भी मॉकड्रिल में शामिल हुए.

रांची: राजधानी में ईद के पहले और बाद कई बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा चुकी है. हाल के दिनों में रातू और इटकी में हुई झड़प के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. मंगलवार को रांची पुलिस लाइन में प्रशासन ने एहतियातन हिंसा से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल किया जिसमें बड़ी संख्या में रांची पुलिस के जवानों ने भाग लिया.

मॉक ड्रिल करते जवान

ईद को लेकर हुआ मॉकड्रिल
ईद को लकरे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आ रही है. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जिले के सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को ईद के अवसर पर क्षेत्र में विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है. बुधवार को एसएसपी के निर्देश पर रांची पुलिस लाइन में पुलिस ने मॉक ड्रिल कर जनता को यह बताने का प्रयास किया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

एसएसपी ने कहा कि ईद पर समाज को बांटने वाली ताकतों के अरमान को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि ईद को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्पेशल ब्रांच के सहयोग से पहले से ही वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है जो अक्सर संप्रदायिक तनाव फैलाते हैं. उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

पूरी तत्परता के साथ हुआ मॉकड्रिल
रांची पुलिस के मॉक ड्रिल में पुलिस की तत्परता दिखी. यहां 'उपद्रवी' की भूमिका में भी पुलिस ही थी और उसपर कार्रवाई करनेवाले भी पुलिसकर्मी ही थे. उपद्रवियों की पत्थरबाजी से लेकर उनपर आंसू गैस के गोले, हवाई फायरिंग, पानी की बौछार, लाठीचार्ज से लेकर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई ने यह बता दिया कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है. इस दौरान आम लोग भी मॉकड्रिल में शामिल हुए.

Intro:ईद पर सुरक्षा - उपद्रवी तत्वों से कुछ इस अंदाज में निपटेगी राजधानी की पुलिस , देखे वीडियो


राजधानी रांची में ईद पर्व के पहले और बाद कई बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा चुकी है ।हाल के दिनों में रातू और इटकी में हुई झड़प के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। मंगलवार को रांची पुलिस लाइन में रांची पुलिस ने एहतियातन हिंसा से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में रांची पुलिस के जवानों ने भाग लिया।


ईद को लेकर हुआ मॉकड्रिल 

ईद को लकरे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस नजर आ रही है। रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने जिले के सभी थाना एवं ओपी प्रभारियो को ईद के अवसर पर क्षेत्र में विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है।बुधवार को एसएसपी के निर्देश पर रांची पुलिस लाईन में पुलिस ने मॉक ड्रिल कर जनता को यह बताने का प्रयास किया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और ईद के पर्व पर समाज को बांटने वाली ताकतों के  अरमान को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि ईद को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्पेशल ब्रांच के सहयोग से पहले से ही वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है जो अक्सर संप्रदायिक तनाव फैलाते हैं। उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।


पूरी तत्परता के साथ हुआ मॉकड्रिल 

रांची पुलिस के मॉक ड्रिल में पुलिस की तत्परता दिखी। यहां 'उपद्रवी' की भूमिका में भी पुलिस ही थी और उसपर कार्रवाई करनेवाले भी पुलिसकर्मी ही थे। उपद्रवियों की पत्थरबाजी से लेकर उनपर अश्रु गैस के गोले, हवाई फायरिंग, पानी की बौछार, लाठीचार्ज से लेकर गिरफ्तारी तक की कार्रवाई ने यह बता दिया कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। मॉकड्रिल के दौरान जवानों को यह भी बताया गया कि अगर स्थिति बिगड़ती है और उसमें लोग घायल होते हैं तो उन्हें कैसे तुरंत अस्पताल भेजा जाए और एंबुलेंस को कैसे भीड़ से निकालकर अस्पताल भेजा जाए।

आम लोग भी शामिल हुए मॉकड्रिल में 

इस दौरान पुलिस के जवानों ने लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़ने, पानी की बौछार आदि को लेकर अभ्यास किया। काल्पनिक स्थिति पैदा कर उससे निपटने का अभ्यास किया गया। इस दौरान ऐसा लग रहा था, मानो पूरा क्षेत्र हुडदंगियों के कब्जे में है और पुलिस इससे निपटने की कोशिश कर रही है। पुलिस के जवानों ने प्रशिक्षण में दी गई जानकारी को आत्मसात करते हुए अपने अनुभव का प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में आम लोग भी मॉक ड्रिल का हिस्सा बने हुए थे।

बाइट - अनीश गुप्ता ,एसएसपी ,रांची।

Body:2Conclusion:3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.