रांची: सरायकेला में सुबह तकरीबन 5 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास करके 26 जवानों को घायल कर दिया. सभी घायलों को सरायकेला से हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया, जहां मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. डीजीपी का कहना है कि 11-12 जवान घायल हैं.
घायलों का हाल जानने राज्य के डीजीपी डीके पांडे, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और सांसद संजय सेठ समते कई लोग मेडिका अस्पताल पहुंचे. सांसद संजय सेठ ने कहा कि जवानों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा. खून की कोई कमी नहीं होगी जरूरत पड़ने पर रांसी के हजारों लोग अपना खून देने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- सरायकेला में कोबरा बटालियन के काफिले पर नक्सली हमला, 26 जवान घायल
बता को चुनाव खत्न होने के अगले ही दिन इसी क्षेत्र में नक्लियों ने ब्लास्ट कर तीन जवानों को घायल कर दिया था.