ETV Bharat / state

पेरवाघाघ फॉल में रांची के 2 छात्रों की डूबने से मौत, नहाते समय ले रहे थे 'सेल्फी' - Ranchi News

राजधानी के 2 छात्रों की कूंटी स्थित पेरवाघाघ फॉल में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र नहाते वक्त सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान वो गहरे पानी में चले गए.

पेरवाघाघ फॉल में रांची के 2 छात्रों की डूबने से मौत
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 8:14 AM IST

रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी के रहने वाले 2 छात्र खूंटी स्थित तोरपा के पेरवाघाघ फॉल में डूब गए. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान सभी लोग सेल्फी ले रहे थे. मृतकों में हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट के हातिम एंक्लेव में रहने वाला शादाब अनवर और तस्लीम मस्जीद के पास रहने वाला आशाइस समद शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर आशाइस और शादाब समेत 5 दोस्त रांची से पेरवाघाघ घूमने गए थे. इस दौरान दोनों नहाने के लिए पेरवाघाघ में उतरे और गहरे पानी में चले गए. इससे दोनों डूब गए. शादाब और आशाइस को डूबते देखकर बाकि लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की, लेकिन वो बचा नहीं सके. घटना की सूचना मिलने पर तपकरा पुलिस मौके पर पहुंची. काफी कोशिशों के बाद तपकरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर शाम दोनों छात्रों को उफनती कारो नदी से बाहर निकाला.

एंबुलेंस से दोनों शवों को रात 8 बजे तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. इधर, मौत की खबर मिलने के बाद दोनों छात्रों के परिजन भी तोरपा पहुंचे. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रांची: राजधानी के हिंदपीढ़ी के रहने वाले 2 छात्र खूंटी स्थित तोरपा के पेरवाघाघ फॉल में डूब गए. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान सभी लोग सेल्फी ले रहे थे. मृतकों में हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट के हातिम एंक्लेव में रहने वाला शादाब अनवर और तस्लीम मस्जीद के पास रहने वाला आशाइस समद शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर आशाइस और शादाब समेत 5 दोस्त रांची से पेरवाघाघ घूमने गए थे. इस दौरान दोनों नहाने के लिए पेरवाघाघ में उतरे और गहरे पानी में चले गए. इससे दोनों डूब गए. शादाब और आशाइस को डूबते देखकर बाकि लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की, लेकिन वो बचा नहीं सके. घटना की सूचना मिलने पर तपकरा पुलिस मौके पर पहुंची. काफी कोशिशों के बाद तपकरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर शाम दोनों छात्रों को उफनती कारो नदी से बाहर निकाला.

एंबुलेंस से दोनों शवों को रात 8 बजे तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. इधर, मौत की खबर मिलने के बाद दोनों छात्रों के परिजन भी तोरपा पहुंचे. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले दो छात्र खूंटी जिले के तोरपा के पेरवाघाघ फॉल में डूब गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट के हातिम ऐंक्लेव में रहने वाला शादाब अनवर और तस्लीम मस्जीद के समीप रहने वाला आशाइस समद शामिल हैं। शादाब बंगलोर के एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता आशाइस समद होटल व्यवसायी हैं। जबकि आशाइस अमिटी यूनिवर्सिटी में सेकेंड इयर का छात्र था। उसके पिता अनवर आलम डाल्टनगंज में सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। 

         
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर आशाइस व शादाब समेत पांच दोस्त रांची से पेरवाघाघ घूमने के लिए गए थे। उसी दौरान दोनों नहाने के लिए पेरवाघाघ में उतरे और गहरे पानी में चले गए। इससे दोनों डूब गए। दोस्तों ने दोनों को बचाने की कोशिश की। लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद तपकरा पुलिस मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद तपकरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर शाम छात्रों का शव उफनती कारो नदी से बाहर निकाला। एंबुलेंस से दोनों को रात आठ बजे तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया। इधर, मौत की खबर मिलने के बाद दोनों के परिजन भी तोरपा पहुंचे। पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दोस्त सेल्फी ले रहे थे। 


शादाब बोला पानी मुझे खींच रही, बचाने में आशाइस भी डूबा ..

पांच दोस्तों में शादाब अनवर, आशाइस समद, कासिफ फिरोज, शाहिद व फैक कार से पेरवाघाघ जलप्रपात घुमने पहुंचे थे। दोपहर बाद शादाब और आशाइस फॉल के बाईं ओर नहाने के लिए पानी में उतरे। तभी शादाब पानी के बहाव की ओर जाने लगा। वह बगल में नहा रहे आशाइस को हंसते हुए कह रहा था पानी मुझे अंदर की ओर खींच रही है। आशाइस को लगा वह मजाक कर रहा है। फिर भी पानी के अंदर जाता देख आशाइस उसके पास जाकर शादाब को पकड़ लिया। शादाब को बचाने के चक्कर में आशाइस भी डूब गया। देखते-ही-देखते दोनों पानी के अंदर समा गये। इसके बाद वहां खड़े तीनों दोस्त शोर मचाने लगे। वहां आसपास में और कोई नहीं था। एक दोस्त कार से तपकरा थाना जाकर सूचना दिया। पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को ढूंढने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद देर शाम को दोनों को पानी के अंदर से बाहर निकाला गया।

जिगरी दोस्त थे शादाब और आशाइस
हिंदपीढ़ी निवासी शादाब और आशाइस के बीच घनिष्ट मित्रता थी। दोस्तों के अनुसार दोनों ने फॉल में नहाने का मन बनाया था। दोनों ने एक साथ डूबकी भी लगायी। शादाब पानी के बहाव की ओर जाने लगा। वह बगल में नहा रहे आशाइस को हंसते हुए कहने लगा कि पानी मुझे खींच रहा है। शादाब को पानी के अंदर जाता देख आशाइस ने उसे पकड़ लिया। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चले गए। दोनों को डूबता देख तीनों दोस्तों ने शोर मचाया। ग्रामीणों की मदद से जब दोनों को शव बाहर निकाला गया तब दोनों ने एक-दूसरे का हाथ जकड़ रखा था। इसके बाद दोनों का हाथ अलग किया गया।  Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.