बोकारो: जिले के चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके से गोली के कई खोखे भी बरामद किए हैं. मृतक की पहचान विष्णु शर्मा के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, मृतक चास के मुफ्फसिल थाना इलाका का रहने वाला था. वारदात को एक बाउंड्री वॉल के अंदर अंजाम दिया गया है. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के अनुसार मौके से दो तरह के गोलियों के खोखे बरामद किए हैं. इसमें 3.15 बोर का खोखा भी शामिल है. इस वारदात के बाद शिवपुरी कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया है. माना जा रहा है कि विष्णु को दो गोली मारी गई है. एक गोली उसके सिर में लगी है, इसके अलावा शरीर पर भी गोली लगने के निशान हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विष्णु को उसके कुछ परिचित सेक्टर वन से अपने साथ बुलाकर ले गए. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.
चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर वह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है. पुलिस की माने तो कुछ संदिग्धों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है.