ETV Bharat / state

चंदनकियारी: रोजगार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर मजदूर - Employment demand

चंदनकियारी सेल के पर्वतपुर कोल ब्लॉक में रोजगार की मांग को लेकर प्रभावित रैयत मजदूर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. रैयत मजदूरों ने कहा कि सेल प्रबंधन ने 118 रैयत मजदूरों को ही काम पर रखा है.

Workers on indefinite strike in chandankiyari
पर्वतपुर कोल ब्लॉक
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:57 AM IST

चंदनकियारी, बोकारो: सेल के पर्वतपुर कोल ब्लॉक में रोजगार की मांग को लेकर प्रभावित रैयत मजदूर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. रैयत मजदूरों ने कहा कि सेल प्रबंधन ने 118 रैयत मजदूरों को ही काम पर रखा है. अन्य रैयत मजदूरों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है ताकि बाध्य होकर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मुख्य गेट में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि प्रबंधन यहां के रैयत मजदूरों में फूट डालो शासन करो की तर्ज पर काम कर रहा है. जिसने कोल ब्लॉक को जमीन दी वह रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं. सेल की वादाखिलाफी नहीं चलने दी जाएगी. प्रबंधन को बाकी रैयत मजदूरों के साथ भी न्याय करना होगा.

ये भी पढे़ं: रांचीः लालू यादव के दांत में थी परेशानी, डॉक्टर ने दो दांत निकाले

रैयतों ने कहा कि अगर 2 दिन के अंदर सुनवाई नहीं हुई तो तीसरे दिन अर्ध्य अंगना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद चौथे दिन मुख्य गोट को जाम कर दी जाएगी. इस पर भी प्रबंधक नहीं संज्ञान लिया तो अंत में अनशन में बैठे सभी मजदूर आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और कार्यालय के समीप आत्मदाह करेंगे.

चंदनकियारी, बोकारो: सेल के पर्वतपुर कोल ब्लॉक में रोजगार की मांग को लेकर प्रभावित रैयत मजदूर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. रैयत मजदूरों ने कहा कि सेल प्रबंधन ने 118 रैयत मजदूरों को ही काम पर रखा है. अन्य रैयत मजदूरों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है ताकि बाध्य होकर महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मुख्य गेट में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा.

देखिए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि प्रबंधन यहां के रैयत मजदूरों में फूट डालो शासन करो की तर्ज पर काम कर रहा है. जिसने कोल ब्लॉक को जमीन दी वह रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं. सेल की वादाखिलाफी नहीं चलने दी जाएगी. प्रबंधन को बाकी रैयत मजदूरों के साथ भी न्याय करना होगा.

ये भी पढे़ं: रांचीः लालू यादव के दांत में थी परेशानी, डॉक्टर ने दो दांत निकाले

रैयतों ने कहा कि अगर 2 दिन के अंदर सुनवाई नहीं हुई तो तीसरे दिन अर्ध्य अंगना प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद चौथे दिन मुख्य गोट को जाम कर दी जाएगी. इस पर भी प्रबंधक नहीं संज्ञान लिया तो अंत में अनशन में बैठे सभी मजदूर आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और कार्यालय के समीप आत्मदाह करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.