बोकारो: दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है. दोपहर 1 बजे तक दुमका में 46.96 प्रतिशत और बेरमो में 46.07 मतदान हुआ है. बेरमो में जहां शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे वहीं, दुमका में पांच बजे तक वोटिंग होगी. दोनों सीट पर मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के तहत मतदान कराया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं शारीरिक रूप से कमजोर और दिव्यांग मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. बेरमो विधानसभा के बूथ नंबर 54 पर वोट करने आईं अनुष्का सिंह ने पहली बार वोट करने के बाद खुशी का इजहार किया.
ये भी पढ़ें- LIVE: झारखंड विधानसभा उपचुनाव: 1 बजे तक दुमका में 46.96 और बेरमो में 46.07 फीसदी मतदान
बुजुर्ग मतदाता ने सबसे की वोट डालने की अपील
वहीं 65 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग भी वोट डालने बूथ पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को समझाते हुए कहा कि सभी के लिए वोट डालना जरूरी है. सभी लोगों को मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि विकास का काम करने वाले प्रत्याशी को ही सपोर्ट करना चाहिए. वैश्विक महामारी कोरोना के खौफ के बावजूद लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोग कतार में लगे हुए हैं. बेरमो में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है.