बोकारो: जिला के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, बीते 29 नवंबर को चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह रोड स्थित प्रभात कॉलोनी में विक्रम सिंह के आवास में लाखों के गहनों की चोरी हो गई थी. इसी मामले में पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
क्या है थाना प्रभारी का कहना
चास थाना प्रभारी अमिताभ राय में चास थाने में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम रवि पासवान है, जिसने बीते 29 नवंबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि रवि पासवान की निशानदेही पर रामनगर कॉलोनी के रहने वाले बब्लू सोनी के पास से गलाया हुआ सोना, चांदी, सोने का लॉकेट, चांदी की पायल समेत अन्य सामान बरामद किया है, जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया और चोरी में शामिल दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार: अर्जुन मुंडा
सीसीटीवी फुटेज में पहचान
चास थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि घर मालिक विक्रम सिंह की ओर से दिए गए सीसीटीवी फुटेज में इन चोरों की पहचान की गई थी, जिसके आधार पर इन लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि ये सभी चोर चार और बीएससीटी इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.