ETV Bharat / state

Judo Championship in Bokaro: 19 अगस्त से दो दिवसीय जुडो चैंपियनशिप, 500 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - झारखंड न्यूज

बोकारो में जुडो चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है. 19 अगस्त से शुरू हो रहे दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के 9 प्रखंड और निजी स्कूलों के 500 खिलाड़ी भाग लेंगे.

Two day Judo Championship will start in Bokaro from August 19
बोकारो
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 6:25 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में खेलकूद को लेकर काफी उत्साह और उमंग रहता है. यहां कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन समय समय पर किया जाता है. इसी कड़ी में जुडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में करीब 500 बच्चे भाग लेंगे.

बोकारो जुडो एसोसिएशन की ओर से 19 अगस्त से 20 अगस्त तक जुडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जाने वाला है. इस चैंपियनशिप में बोकारो जिले के 9 प्रखंड के खिलाड़ी और निजी स्कूल के लगभग 500 बच्चे इसमें भाग लेंगे. बोकारो जुडो एसोसिएशन के द्वारा पहली बार इस प्रतियोगिता में विजेता बने खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इस चैंपियनशिप में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और किड्स कैटेगरी के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बोकारो जुडो एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की जानकारी दी. एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि दो दिवसीय चैंपियनशिप बोकारो क्लब में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बोकारो स्टील सहित कई कंपनियां सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बोकारो के लिए गौरव का विषय है.

इसके साथ ही एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सह चैंपियनशिप के संयोजक रेजी सी वर्गीस ने बताया कि जिस प्रकार का प्रोत्साहन खिलाड़ियों को जुडो में मिलेगा. साथ ही आने वाले समय में अन्य खेल को भी इससे बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी इस खेल की तरफ और आकर्षित होंगे. इसके अलावा आज जो सूनापन मेडल के क्षेत्र में या ओलंपिक सहित अन्य खेलों में पड़ा हुआ है, उनमें भी मेडल पाने की संभावना बढ़ जाएगी.

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में खेलकूद को लेकर काफी उत्साह और उमंग रहता है. यहां कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन समय समय पर किया जाता है. इसी कड़ी में जुडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में करीब 500 बच्चे भाग लेंगे.

बोकारो जुडो एसोसिएशन की ओर से 19 अगस्त से 20 अगस्त तक जुडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जाने वाला है. इस चैंपियनशिप में बोकारो जिले के 9 प्रखंड के खिलाड़ी और निजी स्कूल के लगभग 500 बच्चे इसमें भाग लेंगे. बोकारो जुडो एसोसिएशन के द्वारा पहली बार इस प्रतियोगिता में विजेता बने खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. इस चैंपियनशिप में सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और किड्स कैटेगरी के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बोकारो जुडो एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की जानकारी दी. एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि दो दिवसीय चैंपियनशिप बोकारो क्लब में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें बोकारो स्टील सहित कई कंपनियां सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बोकारो के लिए गौरव का विषय है.

इसके साथ ही एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सह चैंपियनशिप के संयोजक रेजी सी वर्गीस ने बताया कि जिस प्रकार का प्रोत्साहन खिलाड़ियों को जुडो में मिलेगा. साथ ही आने वाले समय में अन्य खेल को भी इससे बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी इस खेल की तरफ और आकर्षित होंगे. इसके अलावा आज जो सूनापन मेडल के क्षेत्र में या ओलंपिक सहित अन्य खेलों में पड़ा हुआ है, उनमें भी मेडल पाने की संभावना बढ़ जाएगी.

Last Updated : Aug 18, 2023, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.