ETV Bharat / state

चास में ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुदृढ़, लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

चास नगर निगम (Chas Nigar Nigam) क्षेत्र के चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. ट्रैफिक लाइट की मदद से गाड़ियों के परिचालन को नियंत्रित किया जाएगा, ताकि लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके.

Chas Nigar Nigam
चास में ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुदृढ़
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 1:03 PM IST

जानकारी देते अपर नगर आयुक्त

बोकारोः चास नगर निगम क्षेत्र में जाम की गंभीर समस्या है. इस समस्या से शहरवासियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है. आमलोगों की परेशानी को देखते हुए निगम प्रशासन ने यातायात व्यवस्ता को सुदृढ़ करने की योजना बनाई है. इस योजना को तहत निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाया जाएगा, ताकि गाड़ियों के परिचालन को नियंत्रित किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः चास नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, गेट पर कचरा गिराकर रखी अपनी मांग

निगम प्रशासन की ओर से शहर के चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. फरवरी माह के अंत तक ट्रैफिक लाइट लग जाएगी. अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी की मदद से सर्वे कर आठ चौराहों को चिन्हित किया गया, जहां ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट लगाने के साथ साथ निगम क्षेत्र में पांच स्थानों पर 16 सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा.

कहां कहां लगेगी ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमराः मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला चौक, आईटीआई मोड़, योधाडीह मोड़, तालगडिया मोड़, चेकपोस्ट, तेलीडीह मोड आदि जगहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. इसके साथ ही चेकपोस्ट और गरगा पुल के पास 4 सीसीटीवी कैमरे, सुभाष चौक के पास दो सीसीटीवी कैमरा, केएन मेमोरियल अस्पताल के पास 4 कैमरा, आईटीआई मोड़ के पास 2 कैमरा, योधाडीह मोड़ के पास 4 कैमरा लगाया जाएगा.


अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि चिन्हित चौक चौराहों पर ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट लगने के बाद नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई की होगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा की मदद से असामाजिक तत्वों के साथ साथ अपराधियों पर नजर रखी जाएगी.

जानकारी देते अपर नगर आयुक्त

बोकारोः चास नगर निगम क्षेत्र में जाम की गंभीर समस्या है. इस समस्या से शहरवासियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है. आमलोगों की परेशानी को देखते हुए निगम प्रशासन ने यातायात व्यवस्ता को सुदृढ़ करने की योजना बनाई है. इस योजना को तहत निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाया जाएगा, ताकि गाड़ियों के परिचालन को नियंत्रित किया जा सके.

यह भी पढ़ेंः चास नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, गेट पर कचरा गिराकर रखी अपनी मांग

निगम प्रशासन की ओर से शहर के चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. फरवरी माह के अंत तक ट्रैफिक लाइट लग जाएगी. अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी की मदद से सर्वे कर आठ चौराहों को चिन्हित किया गया, जहां ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट लगाने के साथ साथ निगम क्षेत्र में पांच स्थानों पर 16 सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा.

कहां कहां लगेगी ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी कैमराः मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला चौक, आईटीआई मोड़, योधाडीह मोड़, तालगडिया मोड़, चेकपोस्ट, तेलीडीह मोड आदि जगहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. इसके साथ ही चेकपोस्ट और गरगा पुल के पास 4 सीसीटीवी कैमरे, सुभाष चौक के पास दो सीसीटीवी कैमरा, केएन मेमोरियल अस्पताल के पास 4 कैमरा, आईटीआई मोड़ के पास 2 कैमरा, योधाडीह मोड़ के पास 4 कैमरा लगाया जाएगा.


अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि चिन्हित चौक चौराहों पर ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट लगने के बाद नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई की होगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा की मदद से असामाजिक तत्वों के साथ साथ अपराधियों पर नजर रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.