बोकारो: जिले में चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सिटी थाना इलाके के राजकीय मध्य विद्यालय सेक्टर 2सी से सारे खिड़की और दरवाजे के ग्रिल और लोहे का दरवाजा काटकर चोरी कर लिया है. आश्चर्यजनक बात यह है कि यह घटना सिटी थाना से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर घटी है. गेट, ग्रिल और खिड़की चोरी होने के बाद अब स्कूल पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है. स्थिति ऐसी हो गई है कि अब स्कूल की कक्षाओं में आसानी से कोई भी प्रवेश कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Bokaro News: निजी अस्पताल में काम करने वाली 23 वर्षीय नर्स ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या शंपी कुमारी ने बताया कि आज जब स्कूल पहुंचे तो छात्रों ने बताया कि विद्यालय के सभी खिड़कियों से लोहे की ग्रिल और दरवाजा गायब है. जाकर देखा तो चोरों ने लोहे खिड़कियों पूरी तरह से गायब कर दिया है. अब विद्यालय पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है, क्योंकि कोई भी बिना रोक-टोक के क्लास रूम में आ जा सकता है और क्लास रूम में रखे बेंच डेक्स पर भी अब खतरा मंडराने लगा है. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा तन्नू कुमारी ने बताया कि अक्सर यहां चोर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. कुछ भी नया लगता है उसे चोर उखाड़ के ले जाते हैं. इस कारण अब पूरी तरह से हम लोग भी असुरक्षित हो चुके हैं.
बीएसएल के भवन में चलता है झारखंड सरकार का विद्यालय: राजकीय मध्य विद्यालय सेक्टर 2सी, बीएसएल स्कूल के भवन के एक भाग में चलता है. फिलहाल, बीएसएल स्कूल बंद हो गया है. चोरों ने पहले ही उसका दरवाजा, खिड़की आदि तोड़ दिया था. उसी भवन के एक भाग में झारखंड गवर्नमेंट का मध्य विद्यालय संचालित होता है. बीएसएल स्कूल बंद होने के बाद वह असामजिक तत्वों और जुआ खेलने वालों का अड्डा बन गया है.