बोकारो: जिले के चंदनकियारी स्थित अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर में सोमवार की रात चोर बिजली के पोल चुराने में असफल रहे. मानपुर में सड़क किनारे लगाए गए लोहे के पोल को चोर गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके.
चंदनकियारी-पोटका के बीच 33 हजार वोल्ट बिजली लाइन में लगाए जा रहे लोहे के पोल को चोरों ने गैस कटर से काटकर चुराने का प्रयास किया था लेकिन, चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. जानकारी के अनुसार अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर में सड़क किनारे लगाए गए बिजली के पोल को चोरों ने गैस कटर से काटकर पिछले कुछ दिनों से चुराने का काम कर रहे थे. सोमवार रात को भी चोर लोहे की पोल को काटने के लिए गैस कटर के साथ उक्त जगह पर पहुंचे थे, तभी बिजली विभाग के गार्ड ने चोरों को देख लिया और उनका पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन, गार्ड को देखकर सभी चोर मौके से फरार हो गए. इधर गार्ड ने पुलिस को फोन कर घटना के बारे में सूचना दी.
इसे भी देखें- रांची में अब सिटी बसों का संचालन करेगा नगर निगम, संवेदकों ने खींचे हाथ, कहा- नहीं हो रहा फायदा
सुचना पाकर अमलाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इस दौरान गार्ड ने बताया कि मानपुर से चंदनकियारी के रास्ते में बिजली के लिए लगाए गए 6 लोहे के पोल को चोरों ने काटा है, जिसको ले जाने में वे असफल रहे हैं. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए लोहे का पोल को ट्रैक्टर पर लादकर अमलाबाद ओपी ले गई. बता दें कि इस घटना से पहले भी इसी क्षेत्र के पाड़वा गांव से चोरों ने 9 बिजली के पोल को काटकर चुरा लिए थे. पुलिस इस मामले में भी अभी तक कोई उद्भेदन नहीं कर पाई है. चंदनकियारी स्थित पावर ग्रिड से धनबाद के पुटकी तक 33 हजार वोल्ट पावर के बिजली तार बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन चोरों के कारण सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.