ETV Bharat / state

बोकारोः चोरों की नाकाम कोशिश, बिजली के पोल की कर रहे थे चोरी - चोरों ने उड़ाए बिजली के पोल

बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत मानपुर में सोमवार की रात चोरों ने 33 हजार वोल्ट लाइन के लिए लगाए जा रहे लोहे के दर्जनों पोल को गैस कटर से काटकर ले जाने की कोशिश की. हालांकि वो इसमें नाकाम रहे.

बिजली के कटे पोल
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 2:31 PM IST

बोकारो: जिले के चंदनकियारी स्थित अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर में सोमवार की रात चोर बिजली के पोल चुराने में असफल रहे. मानपुर में सड़क किनारे लगाए गए लोहे के पोल को चोर गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके.

वीडियो में देखें पूरी खबर

चंदनकियारी-पोटका के बीच 33 हजार वोल्ट बिजली लाइन में लगाए जा रहे लोहे के पोल को चोरों ने गैस कटर से काटकर चुराने का प्रयास किया था लेकिन, चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. जानकारी के अनुसार अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर में सड़क किनारे लगाए गए बिजली के पोल को चोरों ने गैस कटर से काटकर पिछले कुछ दिनों से चुराने का काम कर रहे थे. सोमवार रात को भी चोर लोहे की पोल को काटने के लिए गैस कटर के साथ उक्त जगह पर पहुंचे थे, तभी बिजली विभाग के गार्ड ने चोरों को देख लिया और उनका पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन, गार्ड को देखकर सभी चोर मौके से फरार हो गए. इधर गार्ड ने पुलिस को फोन कर घटना के बारे में सूचना दी.

इसे भी देखें- रांची में अब सिटी बसों का संचालन करेगा नगर निगम, संवेदकों ने खींचे हाथ, कहा- नहीं हो रहा फायदा

सुचना पाकर अमलाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इस दौरान गार्ड ने बताया कि मानपुर से चंदनकियारी के रास्ते में बिजली के लिए लगाए गए 6 लोहे के पोल को चोरों ने काटा है, जिसको ले जाने में वे असफल रहे हैं. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए लोहे का पोल को ट्रैक्टर पर लादकर अमलाबाद ओपी ले गई. बता दें कि इस घटना से पहले भी इसी क्षेत्र के पाड़वा गांव से चोरों ने 9 बिजली के पोल को काटकर चुरा लिए थे. पुलिस इस मामले में भी अभी तक कोई उद्भेदन नहीं कर पाई है. चंदनकियारी स्थित पावर ग्रिड से धनबाद के पुटकी तक 33 हजार वोल्ट पावर के बिजली तार बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन चोरों के कारण सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

बोकारो: जिले के चंदनकियारी स्थित अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर में सोमवार की रात चोर बिजली के पोल चुराने में असफल रहे. मानपुर में सड़क किनारे लगाए गए लोहे के पोल को चोर गैस कटर से काटकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके.

वीडियो में देखें पूरी खबर

चंदनकियारी-पोटका के बीच 33 हजार वोल्ट बिजली लाइन में लगाए जा रहे लोहे के पोल को चोरों ने गैस कटर से काटकर चुराने का प्रयास किया था लेकिन, चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके. जानकारी के अनुसार अमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर में सड़क किनारे लगाए गए बिजली के पोल को चोरों ने गैस कटर से काटकर पिछले कुछ दिनों से चुराने का काम कर रहे थे. सोमवार रात को भी चोर लोहे की पोल को काटने के लिए गैस कटर के साथ उक्त जगह पर पहुंचे थे, तभी बिजली विभाग के गार्ड ने चोरों को देख लिया और उनका पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन, गार्ड को देखकर सभी चोर मौके से फरार हो गए. इधर गार्ड ने पुलिस को फोन कर घटना के बारे में सूचना दी.

इसे भी देखें- रांची में अब सिटी बसों का संचालन करेगा नगर निगम, संवेदकों ने खींचे हाथ, कहा- नहीं हो रहा फायदा

सुचना पाकर अमलाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इस दौरान गार्ड ने बताया कि मानपुर से चंदनकियारी के रास्ते में बिजली के लिए लगाए गए 6 लोहे के पोल को चोरों ने काटा है, जिसको ले जाने में वे असफल रहे हैं. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए लोहे का पोल को ट्रैक्टर पर लादकर अमलाबाद ओपी ले गई. बता दें कि इस घटना से पहले भी इसी क्षेत्र के पाड़वा गांव से चोरों ने 9 बिजली के पोल को काटकर चुरा लिए थे. पुलिस इस मामले में भी अभी तक कोई उद्भेदन नहीं कर पाई है. चंदनकियारी स्थित पावर ग्रिड से धनबाद के पुटकी तक 33 हजार वोल्ट पावर के बिजली तार बिछाने का काम चल रहा है, लेकिन चोरों के कारण सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Intro:बड़ी संख्या में बिजली के पोल की चोरी, गार्ड द्वारा बचाया गया कई पोलBody:चंदनकियारी/ आमलाबाद ओपी क्षेत्र के मानपुर के सड़क किनारे गड़ा हुआ लोहे के बिजली का पोल को बीती रात चोरों ने गैस से काटकर ले जा रहे थे। गॉड द्वारा देखे जाने पर दर्जनों चोर भाग गए। छह बिजली के पोल को चोरों ने काट कर गिरा दिया तथा टुकड़ा टुकड़ा कर के रखा कर गाड़ी से ले जाने की तैयारी में था। पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी काटे हुए बिजली के खंभे के टुकड़ों को ट्रैक्टर द्वारा उठाकर आमलाबाद ओपी ले गया और पुलिस जांच में जुटी
काम कर रहे गॉड परीक्षित का कहना है कि लगभग दर्जनों की संख्या में चोरों द्वारा बिजली के पोल को काट रहे थे रात में हम लोग दो आदमी गार्ड का ड्यूटी करते हुए बिजली के पोल को देख निकले थे। सड़क किनारे देखें कि एक भी पोल नजर नहीं आ रहा है तब हम लोग सामने गए तो कुछ लोग भागते हुए नजर आए तथा नीचे पोल का टुकड़ा दिखाई दिया इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना किया।
इससे पहले भी 9 पोल पाडवा गांव के सामने चोरों ने काट कर ले गया है अभी तक पुलिस ने एक भी उद्भेदन नहीं कर पाया। आपको बताते चलें चंदनकियारी स्थित पावर ग्रिड से धनबाद के पुटकी 33000 वर्ल्ड बिजली में जाने की काम चल रहा है, चोरों के कारण सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है

बाईट- परीक्षित कुमार (कर्मी)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.