बोकारोः जिला के जनरल अस्पताल में सफाई कार्य कर रहे सफाई कर्मियों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इसको लेकर अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मियों का आरोप है कि 4 महीने के लिए एचएससीएल को सफाई कार्य का जिम्मा बोकारो स्टील ने दिया था, लेकिन ठेकेदार और इंजीनियर ने मिलकर सफाईकर्मियों का ईएसआई जमा नहीं कराया. इसके कारण कई सफाईकर्मी अपनी गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करा पा रहे है. इसी के खिलाफ सफाईकर्मियों ने बोकारो जनरल अस्पताल के सफाई काम को ठप कर दिया. सफाईकर्मियों ने कहा कि जल्द समाधान ना निकालने पर यह हड़ताल अनिश्चितकालीन रहेगा.
4 महीने से जमा नहीं ईएसआई
सफाईकर्मी संजय ने बताया कि सफाईकर्मियों का ईएसआई जो ठेकेदार की ओर से जमा किया जाता है, वह 4 महीने से जमा नहीं किया गया है. जिसकी वजह से गंभीर रूप से बीमार तीन सफाई कर्मी का इलाज नहीं हो पा रहा है. प्रबंधन इन सफाई कर्मियों का इलाज कराएं, ताकि इनकी जान बच सके.
इसे भी पढ़ें- दरोगा नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को पक्ष रखने का दिया निर्देश
ठेकेदार और इंजीनियर इंचार्ज के बीच सांठगांठ
जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि ठेकेदार और इंजीनियर इंचार्ज के बीच सांठगांठ होने के कारण आज सफाई मित्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिना सफाई मित्रों के मास्टर रोल में साइन किए बिना इंजीनियर इंचार्ज की ओर से बिल पास करा दिया जा रहा है. जिस कारण ठेकेदार मजदूरों का ईएसआई जमा नहीं करा रहा है. इसका समाधान जल्द हो ताकि सफाई मजदूरों का इलाज शुरू हो सके.