बोकारो: जिले के पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं. एसपी ने बोकारो के सूचना भवन में उपायुक्त मुकेश कुमार के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन बच्चों को गणित पढ़ाया. उन्होंने 10वीं और 12वीं के बच्चों को गणित के गुर सिखाए. उनके क्लास में लाइव साढ़े 3 हजार से ज्यादा बच्चे जुड़े.
पुलिस कप्तान की क्लास में बच्चों ने गणित के कई सवाल पूछे, जिसका हल उन्होंने बताया. लगभग दो घंटे तक एसपी ने बच्चों को पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने अपने शानदार अनुभव को भी बच्चों से शेयर किया. उन्होंने बताया कि पढ़ाना उनका हमेशा से शौक रहा है. वो एनआईटी कालीकट से पास आउट हैं. एसपी ने बताया कि वो आईआईटी के लिए भी सिलेक्ट हुए थे. आईआईटी से जुड़े कुछ विषयों को भी उन्होंने बच्चों को पढ़ाया. इस दौरान बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया. एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि बच्चों ने क्लास का कितना फायदा लिया ये आगे पता चलेगा, लेकिन गणित की कक्षा हर रविवार को चलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें:- ईटीवी भारत की बोकारो DC से खास बातचीत, जानिए कोरोना को लेकर क्या है जिले में प्रशासन की तैयारी
आपको बता दें कि बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार की पहल पर उनके फेसबुक पेज से हर दिन ऑनलाइन क्लास लिया जाता है, जिसमें शहर के सभी सरकारी हाई स्कूल के और दूसरे कोचिंग संस्थान के प्रतिष्ठित शिक्षक क्लास लेते हैं. फेसबुक पेज पर चलने वाला यह क्लास बिल्कुल मुफ्त होता है. इसमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होते हैं.
लॉकडाउन के वजह से पूरे देश में शिक्षा व्यवस्था ठप हो गया है, स्कूल, कॉलेज बंद है. ऐसे में आईआईटी और मेडिकल की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए बोकारो डीसी के के चलाए जा रहे फेसबुक ऑनलाइन क्लास वरदान साबित हो रहा है. यह उन बच्चों के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म बन रहा है जो बच्चे अपने पढ़ाई के नुकसान से चिंतित थे. डीसी के पेज पर चलने वाला यह ऑनलाइन क्लास से न सिर्फ बोकारो, बल्कि पूरे झारखंड समेत देश के हजारों बच्चों को फायदा पहुंच रहा है.