ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में मारे गए मजदूरों के घर में पसरा मातम, बोकारो के 7 मजदूरों की हुई है मौत - बोकारो के मजदूरों की यूपी में मौत

बोकारो के 7 मजदूरों की मौत यूपी के औरैया में हो गया. सभी मजदूरों की मौत सड़क हादसे में हो गई. ये सभी मजदूर जिस ट्रक पर सवार होकर राजस्थान से घर जा रहे थे वह ट्रक दुर्घनाग्रस्त हो गया. जिसके कारण सभी की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है.

Seven workers of Bokaro died UP
गांव में पसरा मातम
author img

By

Published : May 16, 2020, 7:37 PM IST

Updated : May 17, 2020, 10:52 AM IST

बोकारो: जिले के 7 मजदूरों की उत्तर प्रदेश के औरैया में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ये सभी मजदूर राजस्थान से ट्रक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान औरैया में वो लोग जिस ट्रक पर सवार थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. सभी मजदूर राजस्थान में मार्बल खदान में काम करते थे. मरने वालों में ज्यादातर 30 साल से कम उम्र के हैं.

देखें पूरी खबर

औरैया में हुए ट्रक हादसे में मरने वाले मजदूर बोकारो विधानसभा के खीराबेड़ा, गोपालपुर और बाबूडीह के रहने वाले थे. घटना की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची, तबसे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके घर के सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहे.

इसे भी पढे़ं:- बोकारो: बंगाल के 30 मजदूर सरकार से लगा रहे घर जाने की गुहार, किसी ने नहीं ली अबतक सुध

मामले की जानकारी मिलने के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण मृतकों के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि सभी उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग हैं, दुख की इस घड़ी में वो हमेशा उनके साथ हैं. उन्होंने राज्य सरकार से और उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.

हादसे में मरने वालों के नाम

  1. राहुल सहिस, पुत्र विभूति, ग्राम-गोलालपुर, थाना-पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  2. कनि लाला, पुत्र जीता महोत, निवासी- गोलालपुर, थाना- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  3. राजा गोश्वामी, निवासी- गोपालपुर, थाना- चंदनकियारी, जिला- बोकारो
  4. गोवर्धन, पुत्र गोरांगो, निवासी- खीरा बेड़ा, थाना- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  5. उत्तम गोश्वामी, पुत्र सुधीर गोश्वामी, निवासी- गोपालपुर, थाना- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  6. डॉक्टर महतो, पुत्र गोपाल महतो, ग्राम- बाबू डीह, थाना- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  7. सोमनाथ गोश्वामी, निवासी- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो


आपको बता दें कि बोकारो से हजारों मजदूर दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने जाते हैं. लॉकडाउन के कारण ये सभी मजदूर वहां महीनों से फंसे हुए हैं. उन्हें जो साधन मिल रहा है, उससे वह घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं.

बोकारो: जिले के 7 मजदूरों की उत्तर प्रदेश के औरैया में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ये सभी मजदूर राजस्थान से ट्रक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान औरैया में वो लोग जिस ट्रक पर सवार थे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. सभी मजदूर राजस्थान में मार्बल खदान में काम करते थे. मरने वालों में ज्यादातर 30 साल से कम उम्र के हैं.

देखें पूरी खबर

औरैया में हुए ट्रक हादसे में मरने वाले मजदूर बोकारो विधानसभा के खीराबेड़ा, गोपालपुर और बाबूडीह के रहने वाले थे. घटना की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची, तबसे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके घर के सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहे.

इसे भी पढे़ं:- बोकारो: बंगाल के 30 मजदूर सरकार से लगा रहे घर जाने की गुहार, किसी ने नहीं ली अबतक सुध

मामले की जानकारी मिलने के बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण मृतकों के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि सभी उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग हैं, दुख की इस घड़ी में वो हमेशा उनके साथ हैं. उन्होंने राज्य सरकार से और उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है.

हादसे में मरने वालों के नाम

  1. राहुल सहिस, पुत्र विभूति, ग्राम-गोलालपुर, थाना-पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  2. कनि लाला, पुत्र जीता महोत, निवासी- गोलालपुर, थाना- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  3. राजा गोश्वामी, निवासी- गोपालपुर, थाना- चंदनकियारी, जिला- बोकारो
  4. गोवर्धन, पुत्र गोरांगो, निवासी- खीरा बेड़ा, थाना- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  5. उत्तम गोश्वामी, पुत्र सुधीर गोश्वामी, निवासी- गोपालपुर, थाना- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  6. डॉक्टर महतो, पुत्र गोपाल महतो, ग्राम- बाबू डीह, थाना- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो
  7. सोमनाथ गोश्वामी, निवासी- पिंडरा जोरा, जिला- बोकारो


आपको बता दें कि बोकारो से हजारों मजदूर दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने जाते हैं. लॉकडाउन के कारण ये सभी मजदूर वहां महीनों से फंसे हुए हैं. उन्हें जो साधन मिल रहा है, उससे वह घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : May 17, 2020, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.