बोकारो, चंदनकियारी: 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेंड आर्ट्स अजय रविशंकर महतो ने दामोदर नदी सिलफोर में रेत पर आकर्षण कलाकृति से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. बालू से उकेरी आकृति में उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया है. विशेष तौर पर विश्व कोरोना महामारी वायरस के चपेट में है. इससे बचाव के लिए मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंस की आकृति बनाकर लोगों को संदेश पहुंचाया है. आकृति को देखने के लिए नदी किनारे दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
कलाकार अजय अजय शंकर महतो का कहना है कि इस तरह के रेत में आकृति बना कर वह लोगों से आग्रह करते हैं कि पर्यावरण हम सबकी जान, इसलिए इसका सम्मान करो. सभी को प्रण लेना चाहिए कि अंधाधुन पेड़ की कटाई को रोकना चाहिए. हर एक आदमी कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए.
ये भी देखें- विश्व पर्यावरण दिवस आज : पर्यावरण, मानव हस्तक्षेप और महामारी
रविशंकर महतो ने कहा कि हर पूजा त्यौहार, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस पर रेत में आकृति बनाते है, जिसे देखने के लिए बोकारो जिला और धनबाद जिला के लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. रविशंकर सरकार से विशेष अनुरोध है कि बालू की तस्करी से नदी में रेत की मात्रा कम हो गई है जिसके कारण वे भव्य आकृतियां नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने सरकार बालू तस्करी पर लगाम लगाए जाने की भी अपील की है.