बोकारो: झारखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार से शुरू हो गई है. बोकारो जिला के बेरमो अनुमण्डल के दो प्रखंड पेटरवार और गोमिया में प्रथम चरण में मतदान होना है. इन दो प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवारों का नामांकन जिला समाहरणालय बोकारो में होगा. दो प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में नामांकन करेंगे और दो प्रखंड के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अपने-अपने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नामांकन करेंगे. पर्चा भी उसी स्थान से खरीदा जा सकेगा, जहां पर नामांकन करना है. पहले दिन पेटरवार प्रखंड कार्यालय में गांव की सरकार बनाने के लिए मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रत्याशी की भीड़ देखी गई.
मुखिया निर्वाची पदाधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर नाम निर्देशन पत्र जारी किया गया है. जिसमें सामान्य वर्ग के मुखिया प्रत्याशी के लिए 250 रुपये तथा महिला, अनुसूचित जनजातियों के लिए 125 रुपये तय किया गया है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल संध्या 4 बजे तक है. शनिवार को नामांकन पत्र बिक्री के पहले दिन पेटरवार मुखिया पद के लिए 72 और वार्ड सदस्य के लिए 93 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र की खरीद की. जिसमें मुखिया पद के लिए 72 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. जिसमें पुरुषों की संख्या 38, महिलाएं 34. वहीं वार्ड सदस्य के लिए पुरूष 46, महिला 47 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र क्रय किया. प्रत्याशी 18 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने निर्वाची पदाधिकारी के पास अधिकतम तीन व्यक्ति के साथ शामिल हो सकते हैं.