बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड की स्वास्थ्य सहियाओं ने जनवरी से सितंबर माह तक का मानदेय न मिलने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कोविड-19 में जो काम किया उसका अप्रैल से सितंबर माह तक की प्रोत्साहन राशि न मिलने से आक्रोशित होकर स्वास्थ्य सहिया ने चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विरोध जताया.
सहियाओं ने कहा कि सहिया पूरे महीना काम करने के बाद भी दुर्गापुजा पर किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया. NRHM से साफ आदेश पत्र है कि महीना की 18 तारीख तक सहिया दिवस में भुगतान करना अनिवार्य है, जबकि हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहिया के प्रति सभी प्रकार के भुगतान में अवहेलना करते आ रहे हैं.
सहियाओ को सही समय पर भुगतान नहीं मिलता है. सीएचसी में नर्मल डिलीवरी को ले जाने के बावजूद रेफर किया जाता है और डिलीवरी रास्ते में हो जाती है. इसके कारण सहिया को परेशानी होती है तथा लाभार्थी सीएचसी आने में डरती है. सीएससी के अंदर डिलीवरी तथा परिवार नियोजन होने के बाद वित्तीय वर्ष 2018-19 से अभी तक बकाया पड़ हुआ है.
लाभार्थी का जन्म तथा परिवार नियोजन का प्रमाणपत्र 2019 से अभी तक लम्बित पड़ा हुआ है तथा सहिया को लाभार्थी का दबाव के कारण बार-बार सीएचसी दौड़ना पड़ता है.
साथ ही कुष्ठ और टीबी का सर्वे जून 2019 में होने के बाद अभी तक उसका भुगतान नहीं किया गया है. प्रतिमाह के 9 तारीख को होने वाले ANC बैठक का भुगतान नहीं किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः नशे के खिलाफ राज्यभर में चल रहा अभियान, अब जारी हुआ वट्सअप नंबर, दे सकते है आम लोग भी सूचना
वहीं सीएचसी के चिकित्सक प्रभारी डॉ श्रीनाथ ने कहा आवंटन की कमी के कारण स्वास्थ्य सहिया की भुगतान व प्रोत्साहन राशि में विलंब हुआ हैं.
हाल में ही फंड मिला है, जिस सहिया साथी की हाजिरी फुलफिल हैं. उनका भुगतान शुक्रवार को ही भेज दिया गया हैं. सहिया के आरोप पूरी तरह निराधार हैं. काम नहीं करने वाली सहिया केवल विरोध प्रर्दशन कर रही है.