बोकारोः रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव का मामला एक बार फिर से सड़क पर आ गया है. एसडीपीओ की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव शुक्रवार को अपने बच्चे के साथ बोकारो स्थित सियालजोरी थाना क्षेत्र के ससुराल चांदहा बूढ़ीबिनोर गई हुई थी. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई और उसका मोबाइल और पैसे भी छीन लिए गए. वर्षा श्रीवास्तव ने मीडिया के सामने ससुराल वालों पर मारपीट समेत कई आरोप लगाए. इसको लेकर उन्होंने चास महिला थाना में लिखित शिकायत भी दी है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ एसडीपीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पत्नी ने घरेलू हिंसा और दहेज अधिनियम के तहत दर्ज कराया मामला
रामगढ़ एसडीपीओ की पत्नी वर्षा श्रीवास्तव चास महिला थाना में घंटों बैठकर फरियाद लगाती रही. वर्षा श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय में समझौता होने के बाद पति किशोर कुमार रजक उसके साथ लगातार मारपीट और प्रताड़ित कर रहे हैं. ससुराल वाले उसकी पति की दूसरी शादी कराना चाहते हैं. इस बात की जानकारी और सुलह करने के लिए शुक्रवार को वह अपने बच्चे के साथ अपने ससुराल पहुंची. ससुराल जाकर सास-ससुर के साथ मुलाकात की. यहां पर उनके देवर चितरंजन और जयप्रकाश मौके पर पहुंचते और उसके साथ मारपीट करने लगे.
इस दौरान उनकी दोनों पत्नी ने भी उनके साथ मारपीट की. जब मामला बिगड़ गया तो वर्षा ने बताया कि उसको मारपीट करते हुए घसीटकर बाहर घर से निकाल दिया गया. उसके बाद जिस ड्राइवर के साथ वह गई थी उस ड्राइवर के साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया गया. इस मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन हमारी सहायता नहीं की. उसके बाद वर्षा को चास महिला थाना लाया गया. जहां वह घंटों इंतजार करती रही और थाना में न्याय की गुहार लगाती रही. ड्राइवर कैलाश ने कहा कि वर्षा श्रीवास्तव को ससुराल वालों ने मारपीट की उनके सामने भी उसे मारा पीटा गया.