ETV Bharat / state

बोकारो में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन, डीसी और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

बोकारो के लुगु बुरू पहाड़ पर अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन हर साल होता है. इस साल भी आगामी 26-27 नवंबर को होने आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने लुगु बुरू पहाड़ का निरीक्षण किया. Sarna Dharma Mahasammelan in Bokaro.

Preparations for International Sarna Dharma Mahasammelan to be held at Lugu Buru mountain in Bokaro
बोकारो के लुगु बुरू पहाड़ पर अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2023, 9:38 AM IST

बोकारो में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी पर जानकारी देते डीसी

बोकारोः अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक ने ललपनिया के श्यामली गेस्ट हाउस में बैठक की. दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन में देश विदेश से आदिवासी समाज के श्रद्धालु आते हैं. इसको लेकर व्यापक तैयारियों की समीक्षा कर सभा स्थल का जायजा लिया गया.

इसे भी पढ़ें- डीवीसी के हाइडल प्रोजेक्ट के विरोध में आदिवासियों का महाजुटान, केंद्र सरकार से प्रस्ताव रद्द करने की मांग

लुगु बुरू पहाड़ पर चढ़ाई कर बाबा लुगु की पवित्र गुफा/पूजन स्थल पर डीसी–एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया पूजा अर्चना की. महासम्मेलन में गुफा तक आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर संबंधित पदाकारिओं और आयोजन समिति के पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. राज्य समन्वय समिति सदस्य सह मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो भी उपस्थित रहे. इस बैठक में अपर समाहर्ता मेनका, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित हुए. डीसी कुलदीप चौधरी ने आयोजन समिति के अध्यक्ष बबली सोरेन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा–निर्देश दिये.

सीएम के आने को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थाः इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड का संभावित कार्यक्रम है. ऐसे में जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण होगा. सभी पदाधिकारी अपने–अपने विभाग के लाभुकों को चिन्हित कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार को लेकर भी संबंधित क्षेत्र के एसडीओ और एसडीपीओ से चर्चा करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

समारोह स्थल, मंच और आसपास सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी को लेकर प्रतिनियुक्ति करने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. बोकारो सिविल सर्जन को मेडिकल टीम और एबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आयोजन समिति से समन्वय कर वॉलेंटियर्स चिन्हित कर उन्हें सूचिबद्ध करने और परिचय पत्र उपलब्ध कराने को कहा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती को सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित डिस्पले बोर्ड इंस्टाल करने ब्रांडिंग करने समेत कई अन्य दिशा-निर्देश दिये.

बता दें कि बोकारो में ललपनिया स्थित लुगुबुरू घंटाबाड़ी धर्मगढ़ में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इस वार्षिक सम्मेलन में देश-विदेश सरना धर्म के लोग यहां जुटते हैं और लुगु बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं. इस वर्ष भी यह सम्मेलन आगामी 26 और 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.

बोकारो में अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी पर जानकारी देते डीसी

बोकारोः अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक ने ललपनिया के श्यामली गेस्ट हाउस में बैठक की. दो दिवसीय धर्म महासम्मेलन में देश विदेश से आदिवासी समाज के श्रद्धालु आते हैं. इसको लेकर व्यापक तैयारियों की समीक्षा कर सभा स्थल का जायजा लिया गया.

इसे भी पढ़ें- डीवीसी के हाइडल प्रोजेक्ट के विरोध में आदिवासियों का महाजुटान, केंद्र सरकार से प्रस्ताव रद्द करने की मांग

लुगु बुरू पहाड़ पर चढ़ाई कर बाबा लुगु की पवित्र गुफा/पूजन स्थल पर डीसी–एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने किया पूजा अर्चना की. महासम्मेलन में गुफा तक आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर संबंधित पदाकारिओं और आयोजन समिति के पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. राज्य समन्वय समिति सदस्य सह मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो भी उपस्थित रहे. इस बैठक में अपर समाहर्ता मेनका, जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला पर्यटन पदाधिकारी हेमलता समेत जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित हुए. डीसी कुलदीप चौधरी ने आयोजन समिति के अध्यक्ष बबली सोरेन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा–निर्देश दिये.

सीएम के आने को लेकर चाक चौबंद व्यवस्थाः इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड का संभावित कार्यक्रम है. ऐसे में जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण होगा. सभी पदाधिकारी अपने–अपने विभाग के लाभुकों को चिन्हित कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार को लेकर भी संबंधित क्षेत्र के एसडीओ और एसडीपीओ से चर्चा करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

समारोह स्थल, मंच और आसपास सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल करने, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी को लेकर प्रतिनियुक्ति करने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. बोकारो सिविल सर्जन को मेडिकल टीम और एबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आयोजन समिति से समन्वय कर वॉलेंटियर्स चिन्हित कर उन्हें सूचिबद्ध करने और परिचय पत्र उपलब्ध कराने को कहा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती को सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित डिस्पले बोर्ड इंस्टाल करने ब्रांडिंग करने समेत कई अन्य दिशा-निर्देश दिये.

बता दें कि बोकारो में ललपनिया स्थित लुगुबुरू घंटाबाड़ी धर्मगढ़ में प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इस वार्षिक सम्मेलन में देश-विदेश सरना धर्म के लोग यहां जुटते हैं और लुगु बाबा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हैं. इस वर्ष भी यह सम्मेलन आगामी 26 और 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.