बोकारोः चास सोलागिडीह शांति नगर में 24 फरवरी की रात हुआ चोरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. चोरी हुए सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चास थाना परिसर में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में एक युवती ने की आत्महत्या, शादी के लिए पैसे नहीं जुटा पाने से थी आहत
उन्होंने बताया कि शांति नगर निवासी भजन घोषाल का पूरा परिवार शादी समारोह में झालदा गया था. वापस लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला, जिसकी शिकायत चास थाना में गृहभेदन की प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई. छानबीन के क्रम में बेंदी टांड़ में छापामारी कर चोरी के आरोपी बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ सामान बरामद किया गया. जबकि मौके से आरोपी बिट्टू का सहयोगी विवेक मिश्रा फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी ने बयान में अपना जुर्म कबूल करते हुए अन्य गृहभेदन में भी संलिप्तता जाहिर की.
एसआइटी ने आरोपी की निशानदेही पर भजन घोषाल के घर से चोरी की गई, आठ कांसा की थाली, मोबाइल, पायल, एलइडी टीवी, सीसीटीवी-डीवीआर, टाटा स्काई का सेटअप बॉक्स, दो गैस सिलेंडर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बंद घर का ताला तोड़कर 20 कांसा का थाली, सोने का छह पीस झुमका, लॉकेट, आठ अंगूठी, चांदी के चार पीस पायल, आठ चेन, 16 पीस बाला, टीवी, सेटअप बॉक्स, डीवीआर, गैस सिलेंडर, एटीएम कार्ड, एक किवंटल चावल, मोबाइल, 13 पीस नई साड़ी की चोरी की थी. पुलिस को गहना नहीं मिला, आरोपी ने गहने बेच डाले, उन्हें बरामद करने के लिए सोनार की तलाश की जा रही है.