ETV Bharat / state

बोकारो: पुलिस ने अंतरप्रांतीय गैंग को किया बेनकाब, डालमिया ग्रुप के दो ट्रकों से उड़ाए थे सीमेंट

बोकारो पुलिस ने डालमिया ग्रुप की गायब हुई सीमेंट से भरी ट्रकों को खोज निकाला है. पुलिस ने इसमें शामिल गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देती पुलिस
author img

By

Published : Mar 13, 2019, 8:25 PM IST

बोकारो: जिला पुलिस ने डालमिया ग्रुप की सीमेंट से भरी गायब हुई दो ट्रक की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने अंतरप्रांतीय गैंग को बेनकाब किया है जो इसमें शामिल था. बिहार के अरवल और पटना से जुड़े गैंग को पुलिस ने गायब किए गए सीमेंट में से 1045 बोरी और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने इसमें शामिल गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देती पुलिस

पुलिस ने बताया कि यह गैंग सीमेंट फैक्ट्री के ट्रांसपोर्टर से माल ढुलाई के लिए संपर्क करता था. ट्रक के फर्जी कागज दिखाकर ट्रांसपोर्टर से माल अपने ट्रक पर लाद लेता था. उसके बाद फिर माल को ट्रांसपोर्टर के दिए पते पर पहुंचाने की जगह वो माल को पटना के दुल्हिन बाजार के एक गोदाम में रखते थे. जिसके बाद गिरोह के दूसरे सदस्य उसे बाजार में कम कीमत पर बेच देते थे. इस गिरोह के सरगना का नाम भूषण सिंह है, जो पटना का रहने वाला है.

बता दें कि बिहार और झारखंड की सीमेंट फैक्ट्रियों से सीमेंट लादकर गंतव्य पर पहुंचने के पहले ही बीच रास्ते में सीमेंट गायब हो जा रहे थे. जिसमें डालमिया सीमेंट फैक्टरी से बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के लिए 18 सौ बैग सीमेंट लेकर चली दो ट्रकों से सीमेंट गायब हो गई थी. पुलिस के अनुसार यह गैंग इस तरह से दुर्गापुर, औरंगाबाद, चास, बोकारो से कई ट्रकों पर सीमेंट लाद कर उन्हें गायब कर देता था.

बोकारो: जिला पुलिस ने डालमिया ग्रुप की सीमेंट से भरी गायब हुई दो ट्रक की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने अंतरप्रांतीय गैंग को बेनकाब किया है जो इसमें शामिल था. बिहार के अरवल और पटना से जुड़े गैंग को पुलिस ने गायब किए गए सीमेंट में से 1045 बोरी और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने इसमें शामिल गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देती पुलिस

पुलिस ने बताया कि यह गैंग सीमेंट फैक्ट्री के ट्रांसपोर्टर से माल ढुलाई के लिए संपर्क करता था. ट्रक के फर्जी कागज दिखाकर ट्रांसपोर्टर से माल अपने ट्रक पर लाद लेता था. उसके बाद फिर माल को ट्रांसपोर्टर के दिए पते पर पहुंचाने की जगह वो माल को पटना के दुल्हिन बाजार के एक गोदाम में रखते थे. जिसके बाद गिरोह के दूसरे सदस्य उसे बाजार में कम कीमत पर बेच देते थे. इस गिरोह के सरगना का नाम भूषण सिंह है, जो पटना का रहने वाला है.

बता दें कि बिहार और झारखंड की सीमेंट फैक्ट्रियों से सीमेंट लादकर गंतव्य पर पहुंचने के पहले ही बीच रास्ते में सीमेंट गायब हो जा रहे थे. जिसमें डालमिया सीमेंट फैक्टरी से बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के लिए 18 सौ बैग सीमेंट लेकर चली दो ट्रकों से सीमेंट गायब हो गई थी. पुलिस के अनुसार यह गैंग इस तरह से दुर्गापुर, औरंगाबाद, चास, बोकारो से कई ट्रकों पर सीमेंट लाद कर उन्हें गायब कर देता था.

Intro:बिहार और झारखंड की सीमेंट फैक्ट्रियों से सीमेंट लादकर गंतव्य पर पहुंचाने के पहले ही बीच रास्ते में सीमेंट को खफा कर लाखों का वारा न्यारा करने वाले एक अंतर प्रांतीय गैंग का बियाड़ा स्थित डालमिया सीमेंट फैक्टरी से बिहार के मुजफ्फरपुर व मोतिहारी के लिए 18 सौ बैग सीमेंट लेकर चली दो ट्रकों के गंतव्य तक पहुंचने के पहले ही माल समेत गायब हो जाने के मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। और गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने डालमिया सीमेंट से दो अलग अलग दिन में दो अलग अलग नंबर की ट्रकों से सीमेंट लेकर चली और रहस्यमई तरीके से गायब हो गई ट्रकों की गुत्थी सुलझाते हुए इस गैंग को बेनकाब किया है। बिहार के अरवल और पटना से गैंग से जुड़े अपराधियों को दबोच कर पुलिस ने गायब किए गए सीमेंट में से 1045 बोरी सीमेंट ट्रक और मोबाइल को बरामद किया है।पुलिस के अनुसार यह गैंग अंतर प्रांतीय स्तर पर सक्रिय था। और इस तरह की शैली से दुर्गापुर, औरंगाबाद, चास, बोकारो से कई ट्रकों पर सीमेंट लाद कर उन्हें गायब कर देता था। पुलिस की मानें तो यह गैंग सीमेंट फैक्ट्री के ट्रांसपोर्टर से माल ढुलाई के लिए संपर्क करता था। और ट्रक की फर्जी कागज दिखाकर ट्रांसपोर्टर से माल अपने ट्रक पर लाद वाता था। और फिर माल को ट्रांसपोर्टर के दिये पते पर पहुचाने माल को पटना के दुलहिन बाजार के एक गोदाम में लजाकर खाली कर देता था। जिसके बाद giroh के दूसरे सदस्य उस माल को बाज़ार से कम कीमत पर बेच देता था। इस गिरोह कर सरगना का नाम भूषण सिंह है जो पटना का रहनेवाला है। अब पुलिस अपराधियों से ये पता करने की कोशिश कर रही है ki क्या सीमेंट के अलावे aur किस चीज पर हाथ साफ करती थी।


Body:सतीश चंद्र झा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बोकारो


Conclusion:सतीश चंद्र झा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बोकारो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.