ETV Bharat / state

Parvatpur Coal Block Bokaro: अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसी, फंसे चार लोग लगा रहे बचाने की गुहार

बोकारो के Parvatpur Coal Block क्षेत्र में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंस गई. इसमें चार लोग फंस गए हैं.

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 7:57 PM IST

Parvatpur Coal Block
पर्वतपुर कोल ब्लॉक तिलाटांड इलाके में कोयले की चाल धंस गई

बोकारोः अमलाबाद ओपी इलाके के बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लॉक तिलाटांड इलाके में कोयले के अवैध उत्खनन करने के दौरान चाल धंस गई. हादसे में इसी गांव के चार व्यक्ति चाल में दब गए. ये चारों व्यक्ति श्रावण रजवार, लक्ष्मण रजवार, अनादि सिंह और भरत सिंह बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

इधर, मामले की जानकारी पर लोगों की भीड़ लग गई है. चाल में फंसे व्यक्तियों के परिजन भी परेशान है, प्रशासन से इन्हें बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम पहुंची लेकिन उन्हें निकाला नहीं जा सका.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-Workers of Jharkhand Trapped in AP: समुद्री टापू पर फंसे 16 मजदूर, सीएम से लगाई घर वापसी की गुहार

इधर, प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू न होने से स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के रवैये को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय ओपी प्रभारी पर भी लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है.

Parvatpur Coal Block
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की बंद खदान के पास भीड़

रावण रजवार की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने उसके पति को यहां बुलाया था, जब वह घर नहीं लौटा तो वे लोग यहां आए. यहां पहुंचने पर उसकी आवाज सुरंग से आ रहा थी. वहीं रिश्तेदार प्रदीप रजवार ने बताया कि शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे, आवाज लगाने पर भीतर से चाल में फंसे लोग बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

Parvatpur Coal Block
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की खदान में फंसे युवकों के परिजनों का बुरा हाल

BCCL से नहीं आई मदद

स्थानीय लोग अपने स्तर से ऐसे लोगों को बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद जरूर कर रहे हैं. लेकिन किसी भी प्रकार की कामयाबी उन्हें नहीं मिल पाई. लोग बीसीसीएल से रेस्क्यू टीम मंगा कर लोगों को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं.

Parvatpur Coal Block
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की खदान में फंसे युवकों के परिजनों का बुरा हाल

परिजनों का बुरा हाल

तिलाटांड गांव के युवकों के पर्वतपुर कोल ब्लॉक की बंद खदान में फंसने के बाद से घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. सब पुलिस-प्रशासन और BCCL से परिजनों को बचा लेने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं रिश्तेदारों की आवाजाही शुरू हो गई है. शुक्रवार से ही रिश्तेदार मौके पर डटे हैं और बचाव कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं.

बोकारोः अमलाबाद ओपी इलाके के बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लॉक तिलाटांड इलाके में कोयले के अवैध उत्खनन करने के दौरान चाल धंस गई. हादसे में इसी गांव के चार व्यक्ति चाल में दब गए. ये चारों व्यक्ति श्रावण रजवार, लक्ष्मण रजवार, अनादि सिंह और भरत सिंह बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

इधर, मामले की जानकारी पर लोगों की भीड़ लग गई है. चाल में फंसे व्यक्तियों के परिजन भी परेशान है, प्रशासन से इन्हें बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम पहुंची लेकिन उन्हें निकाला नहीं जा सका.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-Workers of Jharkhand Trapped in AP: समुद्री टापू पर फंसे 16 मजदूर, सीएम से लगाई घर वापसी की गुहार

इधर, प्रशासन की ओर से बचाव कार्य शुरू न होने से स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन के रवैये को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय ओपी प्रभारी पर भी लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगाया जा रहा है.

Parvatpur Coal Block
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की बंद खदान के पास भीड़

रावण रजवार की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने उसके पति को यहां बुलाया था, जब वह घर नहीं लौटा तो वे लोग यहां आए. यहां पहुंचने पर उसकी आवाज सुरंग से आ रहा थी. वहीं रिश्तेदार प्रदीप रजवार ने बताया कि शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे, आवाज लगाने पर भीतर से चाल में फंसे लोग बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

Parvatpur Coal Block
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की खदान में फंसे युवकों के परिजनों का बुरा हाल

BCCL से नहीं आई मदद

स्थानीय लोग अपने स्तर से ऐसे लोगों को बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद जरूर कर रहे हैं. लेकिन किसी भी प्रकार की कामयाबी उन्हें नहीं मिल पाई. लोग बीसीसीएल से रेस्क्यू टीम मंगा कर लोगों को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं.

Parvatpur Coal Block
पर्वतपुर कोल ब्लॉक की खदान में फंसे युवकों के परिजनों का बुरा हाल

परिजनों का बुरा हाल

तिलाटांड गांव के युवकों के पर्वतपुर कोल ब्लॉक की बंद खदान में फंसने के बाद से घर वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. सब पुलिस-प्रशासन और BCCL से परिजनों को बचा लेने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं रिश्तेदारों की आवाजाही शुरू हो गई है. शुक्रवार से ही रिश्तेदार मौके पर डटे हैं और बचाव कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 27, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.