ETV Bharat / state

बोकारो में निजी स्कूलों की मनमानी, अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत - Private schools arbitrary in Bokaro

बोकारो में निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है. यहां ऑनलाइन शिक्षा देने के नाम पर अत्यधिक ट्यूशन फीस ली जा रही है. इसे लेकर अभिभावकों ने शिक्षा पदाधिकारी से मामले की शिकायत की.

parents-complain-to-deo-against-arbitrariness-of-private-schools-in-bokaro
बोकारो में निजी स्कूलों की मनमानी
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:18 PM IST

बोकारो: जिले में निजी स्कूलों की मनमानी चल रही है. ऑनलाइन शिक्षा देने के नाम पर सरकार के गाइडलाइन के खिलाफ ट्यूशन फीस ली जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को अभिभावकों ने शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो से मुलाकात की और उन्हें इस मामले से अवगत कराया.

देखें पूरी खबर

सरकारी के गाइडलाइन के खिलाफ ट्यूशन फीस की मांग

अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो के समक्ष बताया कि बोकारो के नामचीन निजी स्कूलों की ओर से ऑनलाइन शिक्षा देने के नाम पर सरकार के गाइडलाइन के खिलाफ ट्यूशन फीस ली जा रही है, साथ ही अन्य तरह की फीस की भी मांग की जा रही है. ऑनलाइन फीस नहीं दे पाने वाले छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से हटा दिया जा रहा है. विद्यालयों की ओर से ऐसे कई छात्रों का नाम ऑनलाइन से हटा दिया गया है, जिन्होंने फीस जमा कर दी थी. इस दौरान बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी मानसिक शोषण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस के जवान की संदिग्ध मौत, पत्नी ने लगाया ये आरोप

क्या कहते हैं शिक्षा पदाधिकारी

मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि अभिभावकों ने आवेदन दिया है कि उनसे स्कूल की ओर से बच्चों का रोल नंबर और एडमिशन नंबर सहित कई अन्य तरह की मांग की जा रही है, ताकि पूरे मामले की जांच की जा सके. उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त की ओर से उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है, जो इन विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार करती है. इन मामलों को भी इस कमेटी में ले जाया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी. अब देखना यह है कि क्या अभिभावक की इन शिकायतों पर गठित कमेटी कोई कार्रवाई कर पाती है, क्योंकि कई शिकायतें कमेटी के पास लंबित हैं और बैठक नहीं होने के कारण अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

बोकारो: जिले में निजी स्कूलों की मनमानी चल रही है. ऑनलाइन शिक्षा देने के नाम पर सरकार के गाइडलाइन के खिलाफ ट्यूशन फीस ली जा रही है. इसे लेकर मंगलवार को अभिभावकों ने शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो से मुलाकात की और उन्हें इस मामले से अवगत कराया.

देखें पूरी खबर

सरकारी के गाइडलाइन के खिलाफ ट्यूशन फीस की मांग

अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो के समक्ष बताया कि बोकारो के नामचीन निजी स्कूलों की ओर से ऑनलाइन शिक्षा देने के नाम पर सरकार के गाइडलाइन के खिलाफ ट्यूशन फीस ली जा रही है, साथ ही अन्य तरह की फीस की भी मांग की जा रही है. ऑनलाइन फीस नहीं दे पाने वाले छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से हटा दिया जा रहा है. विद्यालयों की ओर से ऐसे कई छात्रों का नाम ऑनलाइन से हटा दिया गया है, जिन्होंने फीस जमा कर दी थी. इस दौरान बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों का भी मानसिक शोषण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस के जवान की संदिग्ध मौत, पत्नी ने लगाया ये आरोप

क्या कहते हैं शिक्षा पदाधिकारी

मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने कहा कि अभिभावकों ने आवेदन दिया है कि उनसे स्कूल की ओर से बच्चों का रोल नंबर और एडमिशन नंबर सहित कई अन्य तरह की मांग की जा रही है, ताकि पूरे मामले की जांच की जा सके. उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त की ओर से उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है, जो इन विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार करती है. इन मामलों को भी इस कमेटी में ले जाया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी. अब देखना यह है कि क्या अभिभावक की इन शिकायतों पर गठित कमेटी कोई कार्रवाई कर पाती है, क्योंकि कई शिकायतें कमेटी के पास लंबित हैं और बैठक नहीं होने के कारण अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.