बोकारो: जिला के सेक्टर-3 में पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिस प्रकार सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा में पारा शिक्षकों को लेकर बयान दिया था कि पारा शिक्षकों को स्थायी किया जाए, अब उसके विपरीत अब वो वादाखिलाफी करने का काम कर रहे हैं.
राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष नारायण माहथा ने कहा कि राज्य के सभी 65 हजार पारा शिक्षकों ने इस उम्मीद के साथ हेमंत सोरेन की सरकार को समर्थन दिया था कि यह सरकार उनकी मांगों को पूरा कर पारा शिक्षकों को स्थायी करने का काम करेगी. तीन महीने में वादा पूरा करने की बात कहने वाले हेमंत सोरेन अपने वादे से अब मुकर चुके हैं. यही कारण है कि अब वो लोग आंदोलन करने को विवश हो चुके हैं.
पारा शिक्षकों को स्थायी करने की मांग
शिक्षक संघ के अध्यक्ष नारायण माहथा ने कहा कि पहले चरण में वो लोग मंत्रियों का घेराव करेंगे. 10 फरवरी को हेमंत सोरेन की ओर से चुनाव पूर्व किए गए वादों को याद दिलाने के लिए उनका घेराव करने का काम करेंगे. राज्य सरकार ने पारा शिक्षकों के लिए जो नियमावली बनाई है, उसको जल्द कैबिनेट से पास कर सार्वजनिक करें और वेतनमान देकर सभी पारा शिक्षकों को स्थायीकरण करने का काम करें.