बोकारो: ओएनजीसी में ठेकेदार के अंदर रहकर वाहन चलाने वाले चालकों ने ओएनजीसी प्रबंधन और संवेदक के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाया है. चालकों ने इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इसे भी पढ़ें- बोकारोः विवाहिता के शादी से इंकार पर युवक ने पीटा, महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पैसा वसूलने वाली कंपनियों का विरोध
प्रगतिशील चालक संघ के बैनर तले ओएनजीसी प्रबंधन से वार्ता करने के लिए चंदनकियारी के भाजपा विधायक अमर बाउरी ओएनजीसी भवन पहुंचे. सूचना होने के बाद भी प्रबंधन के वरीय अधिकारी नदारद रहे. जिस पर विधायक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि सूचना के बाद भी अधिकारी का नहीं रहना आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा जिस तरह ओएनजीसी में वाहन चलाने का ठेका लेने वाली कंपनियों ने चालकों से पैसे की मांग और उनके हक अधिकारों पर डाका डालने का काम किया है, इसका हम विरोध करते हैं.
विधायक को सौंपा आंदोलन का नेतृत्व
विधायक ने कहा इस मामले पर वार्ता हुई है, जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. प्रगतिशील चालक संघ के अध्यक्ष शंकर महतो ने बताया कि पर्वतपुर कोल ब्लॉक प्रोजेक्ट में उनकी जमीन ली गई है. ओएनजीसी प्रबंधन ने 20 वर्षों से ठेकेदार के अंदर वाहन चलाने का काम दिया था. लेकिन वर्तमान में ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं. जिसको लेकर आज चंदनकियारी के भाजपा विधायक को इस आंदोलन का नेतृत्व हम लोगों ने सौंपा है, ताकि हम लोगों का अधिकार हुए दिला सके.