बोकारोः कोरोना महामारी (corona pandemic) के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने के लिए शासन प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन देने के उद्देश्य से चार मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (mobile vaccination van) की शुरुआत की गई. सिविल सर्जन कार्यालय से वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें- अब टीका लगाने घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिये होगा टीकाकरण
बोकारो विधायक और सिविल सर्जन ने दिखाई हरी झंडी
चार मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (mobile vaccination van) को बोकारो विधायक बिरंचि नारायण और सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई चिकित्सक और कर्मी भी मौजूद रहे. विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री से वर्चुअल मीटिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन ( corona testing and vaccination) अधिक से अधिक करने के लिए व्यवस्था करने की मांग की थी. आज इसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद देते हैं.
वहीं सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन करने के दौरान काफी परेशानी का सामना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को करना पड़ रहा था. जिस कारण वैक्सीनेशन की गति भी तेज नहीं हो रही थी. इसी को लेकर मोबाइल वैक्सीनेशन वैन (mobile vaccination van) को ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना कर दिया गया. ताकि जो लोग वैक्सीन लेना चाहते है उनका आसानी से टीकाकरण हो सके.