बोकारोः जिला के बेरमो में एक अच्छी पहल की गई है. बेरमो में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की जा रही है. प्लास्टिक के कचरे की रिसाइक्लिंग की जाएगी. जिसे सड़क बनाने के काम में इस्तेमाल किया जाएगा. यूनिट के निर्माण के लिए विधायक ने भूमि पूजन साथ-साथ शिलान्यास किया.
बता दें कि बेरमो रेलवे फाटक जरीडीह बाजार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज के तहत प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट संयंत्र का निर्माण हो रहाहै. बेरमो विधायक कुमार जय मंगल ऊर्फ अनूप सिंह ने भूमि पूजन के साथ-सात निर्माण का शिलान्यास किया. इस प्लांट में पूरे बेरमो प्रखंड से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे की रिसाइक्लिंग कर सड़क सहित कई जीवनोपयोगी सामान बनेंगे.
बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि एवं जिला परिषद क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे की रिसाइक्लिंग के लिए प्लांट लगाया जा रहा है. प्लास्टिक लोगों के घरों से एकत्रित किया जाएगा. उसकी एवज में लोगों को कुछ आर्थिक लाभ भी मिल जाएगा. प्लास्टिक से सबसे अधिक प्रदूषण फैलता है. विधायक ने कहा कि जिस प्रकार से नगर परिषद क्षेत्र में सफाई पर ध्यान दिया जाता है, उसी प्रकार से जिला परिषद क्षेत्र भी साफ सुथरा हो इसको लेकर हम लोग प्रयासरत हैं.
वहीं बेरमो बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है. लोग जहां-तहां प्लास्टिक फेंक देते हैं. अगर प्लास्टिक घर से एकत्रित कर प्लांट में रिसाइकलिंग किया जाएगा तो प्रदूषण भी कम होगा और इसका उपयोग भी सही ढंग से हो पाएगा. प्लास्टिक कचरा पर्यावरण के लिए गंभीर संकट बन चुका है. अगर अब भी लोग सचेत नहीं होंगे तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो जाएगी.