बोकारो/चंदनकियारी: प्रदेश के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी मुख्यालय में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माणकार्य का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने संवेदक को समयानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया.
मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बरसात के बाद चंदनकियारी वासियों को एक बड़ा और मॉडल अस्पताल भाजपा सरकार की कार्यकाल में मिलने जा रहा, जिसमें उद्धाटन के दिन से ही मरीजों का इलाज शुरू होगा. इस अस्प्ताल को चालू होने पर एक भी मरीज को चास, बोकारो और धनबाद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मंत्री ने बताया कि इस अस्पताल में सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जाएगा, विशेषकर महिलाओं के लिए फायदामंद होगा. मंत्री ने मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ से इस दिशा में चिकित्सकीय कार्य शुरू करने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
मरीजों को अस्पताल तक आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो उसके लिए मंत्री अमर कुमार बाउरी ने अस्पताल शुरू होने से पहले पक्की सड़क बनाने के लिए सड़क परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए. बिजली कनेक्शन के लिए अस्पताल परिषद में जल्द से जल्द ट्रांसफर लगाने की भी बात कही गई. अस्पताल का निर्माणकार्य लगभग 95 प्रतिशत तक पूरा कर दिया गया है, जिसे जल्द शुरू कर दिया जाएगा.