बोकारो: शहर में चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य पेटला को सेक्टर 4 थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. जानकारी के मुताबिक पेटला दुर्गा पूजा और उसके आसपास के समय बोकारो शहर समेत धनबाद और रामगढ़ जिले में दर्जनों घटना को अंजाम दिया था. सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बताया कि पेटला चास प्रखंड के मोहनडीह गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: गुरुवार को राज्य में मिले 56 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में अब कोविड-19 के कुल 1607 मरीज
इस गिरोह का मुख्य सरगना बाटला को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था. कुछ दिन पूर्व ही इसकी घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी, लेकिन अब पुलिस ने इसको गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पेटला रामगढ़ और धनबाद जिले में भी घटना को अंजाम दिया करता था. इसके गिरफ्तार होने से कई मामलों का उद्भेदन हो गया है. इसके पास से छिनतई का कोई भी सामान पुलिस ने बरामद नहीं किया है.