ETV Bharat / state

बोकारो स्टील प्लांट को विस्थापितों की चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह - बोकारो न्यूज

विस्थापितों की समस्या को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन की अगुवाई में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, लेकिन बैठक हर बार की तरह इस बार भी बेनतीजा रही.

बोकारो स्टील प्लांट को विस्थापितों की चेतावनी
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 9:52 AM IST

बोकारो: गुरुवार को विस्थापितों की समस्या को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन की अगुवाई में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें बोकारो स्टील के अधिकारी विस्थापित नेताओं और चास एसडीओ मौजूद रहे, लेकिन बैठक हर बार की तरह इस बार भी बेनतीजा रही.

बोकारो स्टील प्लांट को विस्थापितों की चेतावनी

विस्थापितों को लेकर बैठक बोकारो के सर्किट हाउस में हुई. त्रिपक्षीय वार्ता में काफी गहमागहमी हुई. साथ ही विस्थापित स्टील प्लांट के ईडी के अलावे किसी और अधिकारियों के साथ बैठक करने को तैयार नहीं थे. प्रशासन के बहुत समझाने के बाद वो किसी अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने को तैयार हुए लेकिन नतीजा सीफर रहा. बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों पर अपने हित में कोई कदम नहीं उठाए जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की.


विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्लांट पर आरोप लगाते हुए कहा कि 40 सालों से विस्थापित नियोजन और अपने हक के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन बोकारो स्टील प्लांट की तरफ से केवल आश्वासन ही मिलता रहा. विस्थापित नेताओं ने प्रशासन और स्टील प्लांट के अधिकारियों को मांगें पूरी नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी दी.

बोकारो: गुरुवार को विस्थापितों की समस्या को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन की अगुवाई में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें बोकारो स्टील के अधिकारी विस्थापित नेताओं और चास एसडीओ मौजूद रहे, लेकिन बैठक हर बार की तरह इस बार भी बेनतीजा रही.

बोकारो स्टील प्लांट को विस्थापितों की चेतावनी

विस्थापितों को लेकर बैठक बोकारो के सर्किट हाउस में हुई. त्रिपक्षीय वार्ता में काफी गहमागहमी हुई. साथ ही विस्थापित स्टील प्लांट के ईडी के अलावे किसी और अधिकारियों के साथ बैठक करने को तैयार नहीं थे. प्रशासन के बहुत समझाने के बाद वो किसी अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने को तैयार हुए लेकिन नतीजा सीफर रहा. बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों पर अपने हित में कोई कदम नहीं उठाए जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की.


विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्लांट पर आरोप लगाते हुए कहा कि 40 सालों से विस्थापित नियोजन और अपने हक के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन बोकारो स्टील प्लांट की तरफ से केवल आश्वासन ही मिलता रहा. विस्थापित नेताओं ने प्रशासन और स्टील प्लांट के अधिकारियों को मांगें पूरी नहीं होने पर सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी दी.

Intro:बोकारो में विस्थापित नेताओं ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग को नहीं मानी गयी तो वो सामुहिक आत्मदाह करेंगे। साथ ही वो उन्होंने हिंसक आंदोलन करने की भी धमकी दी है। झारखंड के बोकारो में विस्थापितों की समस्या को लेकर एक बार फिर जिला प्रशासन की अगुवाई में त्रिपक्षीय वार्ता बोकारो के सर्किट हाउस में हुआ। यह बैठक इसलिए बेनतीजा रहा क्योंकि विस्थापितों की मांग थी कि बोकारो स्टील प्लांट के ईडी के साथ ही वो त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे। बोकारो स्टील प्लांट के आई आर के अधिकारी पिछली कई बार वार्ता में शामिल हुए। लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसबार वार्ता में बोकारो स्टील प्लांट से विस्थापित हुए विस्थापित नेताओं के साथ चास एसडीओ के नेतृत्व में वार्ता करने के लिए सीटी डीएसपी भी मौजूद थे। साथ ही बोकारो स्टील प्लांट की तरफ से आई आर अधिकारी भी मौजूद रहे। त्रिपक्षीय वार्ता में काफी गहमागहमी देखने को मिली। वहां विस्थापितों ने बार बार वार्ता करने के बाद ही बोकारो स्टील प्लांट द्वारा विस्थापितों के हित में कोई कदम नहीं उठाए जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की। साथ ही विस्थापितों ने बोकारो स्टील प्लांट पर आरोप लगाते हुए कहा कि 40 सालों से विस्थापित नियोजन और अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं। त्रिपक्षीय वार्ता भी होते रही है। लेकिन बोकारो स्टील प्लांट के तरफ से केवल आश्वासन दिया जाता रहा है। अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मामला फिर वही ढाक के तीन पात साबित होता है। जिससे मजबूरी में फिर से विस्थापितों को सड़क पर उतरना पड़ता है। इस बार भी वही हुआ जहां वार्ता में बोकारो स्टील प्लांट के ईडी नहीं आए। जिसके कारण वार्ता का कोई महत्व नहीं है।क्योंकि बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी के आश्वासन पर यकीन नहीं होता है। इसलिए अगले आदेश तक वार्ता को टाल दिया गया। वहीं जिला प्रशासन ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं। कि अगली बैठक में ईडी को मौजूद रहे यह सुनिश्चित किया जाए। जिसके बाद वार्ता करके मामले को निपटारा किया जाएगा। जिसके बाद प्लांट के अधिकारियों ने भी हामी भरी है। इसलिए कोई सकारात्मक पहल अगले बैठक में होगा ऐसा प्रयास रहेगा।


Body:अरुण कुमार, विस्थापित नेता


Conclusion:हेमा पप्रसाद, एसडीओ चास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.